जौनपुर। बच्चे एवं बच्चियां कोरोना रोधी टीका पाकर हुए खुश, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगा टीका।
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों एवं बच्चियों को सीएचसी मड़ियाहूं के प्रशिक्षित एनम ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन लगाया। बच्चे निःशुल्क वैक्सीन को बारी बारी से खुश होकर लगाते देखे गए। इस दौरान 170 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। हालांकि कई बच्चों ने कहां की सुई लगवाने में थोड़ी दर्द हुई लेकिन कोरोना के आगे सब दर्द बेकार है।
कोरोना का टीकाकरण होने से खुश हुई इंटर की खुशबू
कॉलेज छात्रा इब्राहिमपुर निवासी खुशबू यादव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को सुनकर काफी भय महसूस कर रही थी लेकिन हमारे ही स्कूल में टीकाकरण कराने के बड़ी खुशी हो रही है।
दूसरी लहर ने हमारी रूहे कंपा दी बोली हाईस्कूल की छात्रा शिवांगी।
मड़ियाहूं तहसील के अहमदपुर निवासी शिवांगी ने बताया कि मैंने दो लहर कोरोना का देखा है। टीवी और अखबारों में दूसरी लहर में हम लोगों ने सोचा था कि अब नहीं बचेंगे जो तस्वीर टीवी एवं अखबारों में आती थी उससे रूह कांप जाती थी। ईश्वर की कृपा से मैं बच गई तब से सोच रही थी कि अगर टीकाकरण हम लोगों का भी हो जाता तो अच्छा होता है लेकिन तब तक तीसरी लहर भी सुनाई पड़ने लगा था और हमारा पूरा परिवार डर चुका था लेकिन अब हमें कोरोना टीका लग जाने से ऐसा महसूस होता है कि अब जिंदगी हम अपने परिवार के साथ बिता पाएंगे।