उत्तर प्रदेश में आएगा 10 लाख करोड़ का निवेश- CM योगी और उनकी टीम करेगी विदेशो का दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों और अफसरों की टीम अलग-अलग देशों का दौरा करेगी. मुख्यमंत्री योगी उनकी टीम 16 नवंबर से 20 दिसंबर तक अलग-अलग देशों में दौरा करेगी. इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा.
आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों और अफसरों की टीम अलग-अलग देशों का दौरा करेगी. मुख्यमंत्री योगी उनकी टीम 16 नवंबर से 20 दिसंबर तक अलग-अलग देशों में दौरा करेगी. इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार सत्ता में आई योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश की क्षमता को दुनिया में भुनाना चाहती है. इस क्षमता के तहत यूपी का दुनिया में प्रचार प्रसार भी होगा और यूपी के लिए निवेश भी आकर्षित किया जाएगा. इसके लिए योगी सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को कम से कम 20 देशों में भेजने का फैसला किया है जहां वे रोड शो करेंगे और निवेश आमंत्रित करेंगे.
योगी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये निवेश लाने का लक्ष्य रखा है. विदेश यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी अमेरिका और ब्रिटेन जाएंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पेरिस और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे. हर समूह में 2 मंत्री रखे गए. विदेश दौरे के दौरान सीएम योगी और उनके मंत्री निवेशकों से मुलाकात करेंगे. वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग की जाएगी. मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी उस देश में यूपी की क्षमता का बखान करते हुए निवेशकों को प्रभावित करना है. उन्हें यह बताना होगा कि योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी में अब निवेश के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण हो गया है.
हालांकि गुजरात चुनाव के कारण सीएम योगी की यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री का दौरा 3 दिसंबर के बाद हो सकता है. इसी दिन गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार थमेगा. इसके बाद सीएम लंदन, न्यूयॉर्क, डालस, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को में रोड शो करेगें. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में 10 लाख कारों के निवेश को लेकर विदेश यात्रा पर जाने वाले है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैश्विक निवेशकों और उद्योगपतियों से संपर्क स्थापित करने के लिए बकायदा टीम बनाई है. हर टीम में दो मंत्री रखे गए हैं. उत्तर प्रदेश में दुनिया भर के निवेशकों को लुभाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के मंत्री व खुद मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में विदेश का दौरा करेंगे. इसे लेकर पूरी प्लानिंग की गई है. योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने बताया सभी कैबिनेट मंत्रियों व अन्य मंत्री विदेश दौरे पर जाएंगे. उन्होंने बताया कि वह खुद और साथ में अन्य मंत्री मॉरीशस का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल में 5 अगस्त 2017 को म्यांमार गए थे.