38 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में बनेंगी नक्षत्रशालाएं, विद्यार्थी जानेंगे खगोल विज्ञान के रहस्य

अलीगढ़ जिले के 38 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में अब नक्षत्रशालाएं बनेगी, इनमें विद्यार्थी खगोल विज्ञान के रहस्य को जान सकेंगे

38 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में बनेंगी नक्षत्रशालाएं, विद्यार्थी जानेंगे खगोल विज्ञान के रहस्य
अलीगढ़ जिले के 38 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में अब नक्षत्रशालाएं बनेगी, इनमें विद्यार्थी खगोल विज्ञान के रहस्य को जान सकेंगे। कॉलेजों की निष्प्रयोज्य भूमि पर नक्षत्रशालाओं के साथ ही मिनी स्टेडियम, बागवानी क्षेत्र, नर्सरी केंद्र, कौशल विकास केंद्र, डिजिटल पुस्तकालय, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र और बहुउद्देशीय सभागार बनेंगे, जिससे इन कॉलेजों को कुछ आमदनी होगी। इसके लिए भूमि का चिह्नांकन शुरू हो गया है। शासन ने इन कॉलेजों के संसाधनों में वृद्धि, गुणवत्तापरक शिक्षा, पाठ्यक्रम सहभागिता और पाठ्येत्तर गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इसके लिए कॉलेजों की अतिरिक्त भूमि को चिह्नित करने की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई है। जिले में 38 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेज हैं, जिनकी निष्प्रयोज्य भूमि पर नक्षत्रशालाएं, मिनी स्टेडियम, बागवानी, नर्सरी केंद्र, कौशल विकास केंद्र, डिजिटल पुस्तकालय, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, बहुउद्देशीय सभागार बनेंगे। उप्र शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों को इसका निर्देश पत्र भेजा है। जिसमें उक्त योजना के लिए कॉलेजों की अतिरिक्त भूमि का चिह्नांकन करने का निर्देश दिया गया है। इससे विद्यार्थियों के शैक्षिक हित, खेल, वैज्ञानिक प्रतिभा विकास का होगा। शासन ने अतिरिक्त जमीन का नक्शा भी मांगा है। उधर, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में इंडोर स्टेडियम बन रहा है।