9 माह से फरार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी बेटे सहित गिरफ्तार, था 50 हजार का इनाम
पिछले साल हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा था। आरोप था कि खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना परमीशन के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का धंधा चल रहा है। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूर्व मंत्री अपने बेटे के साथ दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। नौ महीने से फरार चल रहे हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ आईजी मेरठ ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके बाद से मेरठ पुलिस के अलावा एसटीएफ भी उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश कर रही थी।
बता दे बीते पिछले साल 31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा था। आरोप था कि खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना परमीशन के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का धंधा चल रहा है। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर करके एक चला पहले जेेेेेल चला गया, जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।
याकूब कुरैशी और बेटे इमरान पर आईजी मेरठ रेंज ने 50-50 हजार का इनाम कर दिया था, दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ भी लग गई थी। सटीक लोकेशन मिलने पर मेरठ की एसओजी टीम ने आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने के बाद पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध मीट पैकिंग मामले का खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान को नामजद किया था। इसके अलावा इस मामले में याकूब के मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 अन्य लोगों को भी मुकदमे में नामजद किया था। पुलिस ने मामले की जांच कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। लेकिन याकूब के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने पहले 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और बाद में इसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया। पुलिस ने पिछले महीने याकूब और उसके परिवार के लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया है।
याकूब कुरैशी और उनकी बेटे की गिरफ्तारी होने की जानकारी लगते ही याकूब के समर्थकों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र को मेरठ पुलिस दिल्ली से लेकर मेरठ आ रही है।