परिवार के साथ पिता मुलायम की अस्थियां त्रिवेणी संगम की धारा में प्रवाहित करेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को अस्थियों को बुधवार को प्रयागराज में गंगा, यमुना तथा सरस्वती के संगम क्षेत्र में प्रवाहित किया जाएगा। उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को नेताजी के अस्थि विसर्जन के बाद समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अब यह कार्यक्रम जारी किया है।

परिवार के साथ पिता मुलायम की अस्थियां त्रिवेणी संगम की धारा में प्रवाहित करेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को संगम में प्रवाहित होंगी। 11 बजे अखिलेश यादव कलश लेकर सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से प्रयागराज पहुचेंगे। उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव, पत्नी डिंपल, भाई धर्मेंद्र यादव व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को अस्थियों को बुधवार को प्रयागराज में गंगा, यमुना तथा सरस्वती के संगम क्षेत्र में प्रवाहित किया जाएगा। उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को नेताजी के अस्थि विसर्जन के बाद समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अब यह कार्यक्रम जारी किया है।

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को अखिलेश यादव निजी वायुयान द्वारा सैफई से प्रयागराज जाएंगे।  अखिलेश सुबह 11 बजे सैफई हवाई पट्टी से अस्थि विसर्जन के लिए रवाना होंगे।  तकरीबन 40 मिनट की यात्रा के बाद वह करीब 11. 40 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेगे।  यादव परिवार के अन्य लोग भी उनके साथ में जाएंगे।  अखिलेश सड़क मार्ग द्वारा संगम तट पहुंचेंगे, जहां पर वीवीआईपी घाट पर नेता जी की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।  अस्थि विसर्जन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  

मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 10 अक्टूबर को निधन हो गया था। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। 11 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था।उनको अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी। अंतिम संस्कार के बाद अखिलेश शदव ने उनकी अस्थियां चुनकर एक कलश में रखा था, जिसे पहले हरिद्वार और अब बुधवार को प्रयागराज के संगम में विसर्जित किया जाएगा।