दिल्ली सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवात बिपरजॉय का दिखेगा असर

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के चलते आज और कल, 16 और 17 जून को गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी। वहीं, विभाग ने ये भी कहा है कि अगले चार दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी। 

दिल्ली सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवात बिपरजॉय का दिखेगा असर

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार को कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री तट पर लैंडफॉल किया, इसके कारण गुजरात के ज्यादातार हिस्सों में आज तेज बारिश हो रही है। गुजरात के बाद अब ये तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के चलते आज और कल, 16 और 17 जून को गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी। वहीं, विभाग ने ये भी कहा है कि अगले चार दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी। 

चक्रवात बिपरजॉय कल रात गुजरात के जखाऊ पोर्ट के पास कच्छ और सौराष्ट्र तटों को पार किया और  इस दौरान हवा की स्पीड 115 से 125 किलो मीटर प्रति घंटे थी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात अब समुद्र से लैंड की तरफ बढ़ रहा है। 

इसकी स्पीड घटकर 105 से 115 किलो मीटर प्रति घंटे हो गई है। गुजरात में सुबह से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने राजस्थान में 16 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा। राज्य में निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। राजस्थान में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने के आसार हैं। आज गुजरात के कच्छ, पाटन, बनासकांठा में भारी से भारी बारिश और अन्य इलाकों में तेज बारिश होगी।

मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ में भीषण बारिश की संभावना जताई है। तूफान का असर दिल्ली में दिखाई देगा और अगले 4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी-झारखंड में भी बारिश हो सकती है साथ ही अगले चार दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

हरियाणा के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी है। हरियाणा के दक्षिणी हिस्से के जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने वाला है और इस वजह से 17 जून से 20 जून तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बन रही है। 

चंडीगढ़ मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार हरियाणा के 6 जिलों में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से भारी बारिश भी हो सकती है। दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में बिपरजॉय चक्रवात का असर ज्यादा दिखाई दे सकता है। विभाग के मुताबिक गुजरात के बाद बिपरजॉय चक्रवात  राजस्थान और फिर दक्षिण हरियाणा पहुंच सकता है। हालांकि चक्रवात हरियाणा पहुंचने के बाद काफी कमजोर हो जाएगा और उसका अन्य राज्यों में कम असर होगा.।

हरियाणा में 18 और 19 जून को बारिश की प्रबल संभावना है और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है। चक्रवात की वजह से हुई बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।