Asia Cup 2022- जानिए फ्री में कैसे और कहां देखे IND-PAK का मैच, अगर नहीं है कोई सब्सक्रिप्शन
28 अगस्त को इंडिया-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा होगा. इस मैच की टिकट्स भी बिक चुकी हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंडिया Vs पाकिस्तान मैच तो देखना चाहते हैं, लेकिन उनके पास चैनल या ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है.हमारे साथ जानिए कि कैसे आप फ्री में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच कैसे देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. इस मैच की टिकट्स भी बिक चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को दुबई पहुंच गई. वहीं भारतीय टीम पहले ही दुबई पहुंच गई थी. दोनों टीमों ने इस बड़े मुकाबले के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.
28 अगस्त को इंडिया-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा होगा. दोनों ही देशों के लोगों समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दोनों देशों के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंडिया Vs पाकिस्तान मैच तो देखना चाहते हैं, लेकिन उनके पास चैनल या ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है.हमारे साथ जानिए कि कैसे आप फ्री में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच कैसे देख सकते हैं.
फ्री में ऐसे देखें Ind Vs Pak मैच:-
बता दें कि वैसे तो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच दिखाया जाएगा. Ind Vs Pak मैच भारतीय समय के अनुसार, रविवार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा. जिन लोगों के पास हॉटस्टार ऐप या स्टार स्पोर्ट्स का सब्सक्रिप्शन नहीं वो फ्री डीचीएच (डीडी फ्री डिश) पर आने वाले डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इंडिया Vs पाकिस्तान मैच मुफ्त में देख सकते हैं.
Ind Vs Pak मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल:-
एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाक का मुकाबला होगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों, डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं आप इस रोमांचक मुकाबले का आनंद अपने फोन में भी हॉट्स्टार एप पर ले सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
एशिया कप के शुरूआत से ही भारत का दबदबा रहा है. भारतीय टीम ने अब तक 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम 2 बार यह खिताब जीतने में कामयाब हो पाई है.
एशिया कप के लिए इंडिया की टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम:-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज धानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन.