Asia Cup 2023: टीम इंडिया के आज वाले मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, सुपर 4 से पहले खड़ी हुई ये मुश्किल

भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच को अगर बारिश के कारण रद किया जाता है तो टीम इंडिया को इससे फायदा होगा। आपको बता दें कि एक ओर जहां टीम इंडिया का पहला मैच रद हुआ था,वहीं नेपाल को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के आज वाले मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, सुपर 4 से पहले खड़ी हुई ये मुश्किल

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप में 04 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इसी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मैच रद हो गया था। 

बारिश के कारण इस मैच की दूसरी पारी नहीं खेली जा सकी थी। वहीं पहली पारी में भी बारिश ने कई बार खलल डाला था। अब नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी बारिश विलेन बनने को तैयार है। आइए इस मैच से पहले एक नजर कैंडी के मौसम पर डालें।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच से पहले अनुमान लगाया गया था कि बारिश काफी ज्यादा खलल डाल सकती है और ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला और अंत में मैच को रद भी कर दिया गया। 

नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में पहले भी Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की आशंका 89% है। वहीं तापमान कम से कम 21 डिग्री और ज्यादा से ज्यागा 27 डिग्री रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले अनुमान लगाया गया था। 

जोकि मैच वाले दिन सही भी साबित हुआ। लेकिन फैंस और दोनों टीमें यही चाह रही होंगी कि बारिश मैच में कम से कम खलल डाले और यह मैच खेला जा सके।


भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच को अगर बारिश के कारण रद किया जाता है तो टीम इंडिया को इससे फायदा होगा। आपको बता दें कि एक ओर जहां टीम इंडिया का पहला मैच रद हुआ था,वहीं नेपाल को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

ऐसे में इस वक्त अंक तालिका में टीम इंडिया के पास एक अंक और नेपाल के पास 0 अंक है। वहीं अगर इन दोनों टीम का अगल मैच रद होता है तो भारत के दो और नेपाल के एक अंक होंगे। ऐसे में टीम इंडिया को सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर दिया जाएगा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।