पठान फिल्म पर भड़के BJP MLA बोले- टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य और शाहरुख़ खान PFI एजेंट

बिहार में कहीं मूवी देखने के लिए टिकट्स को लेकर मारा मारी हो रही तो कहीं फिल्म का जोरदार विरोध हो रहा है. इधर, बिहार के सियासी गलियारों से भी फिल्म पर प्रतिक्रिया आ रही है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दीपिका और शाहरुख की मूवी पठान का विरोध किया है. इतना ही नहीं एक्टर्स पर जमकर हमला भी बोला है.

पठान फिल्म पर भड़के BJP MLA बोले- टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य और शाहरुख़ खान PFI एजेंट

बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान के रिलीज होते ही बवाल मच गया है. बिहार में कहीं मूवी देखने के लिए टिकट्स को लेकर मारा मारी हो रही तो कहीं फिल्म का जोरदार विरोध हो रहा है. इधर, बिहार के सियासी गलियारों से भी फिल्म पर प्रतिक्रिया आ रही है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दीपिका और शाहरुख की मूवी पठान का विरोध किया है. इतना ही नहीं एक्टर्स पर जमकर हमला भी बोला है. शाहरुख खान को बचौल ने पीएफआई का एजेंट बताया तो दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया है.


भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बुधवार को आरोप लगाया कि दीपिका पादुकोण ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह की सदस्य’ हैं और शाहरुख खान ‘पीएफआई एजेंट’ हैं. उन्होंने ने कहा- भगवा रंग त्याग और तपस्या का प्रतीक है, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गिरोह की सदस्य दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का इनरवियर पहन रखा है. दीपिका केवल जेएनयू ही क्यों गईं. देश में कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इस फिल्म से जुड़े लोग आईएस के सदस्य और गजवा-ए-हिंद के समर्थक हैं.
दीपिका ने 9 जनवरी, 2020 को उन छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए जेएनयू का दौरा किया, जिन पर भीड़ (जेएनयू हिंसा) ने हमला किया था. उन्होंने आरोप लगाया, शाहरुख खान पीएफआई एजेंट हैं. फिल्म के निर्माताओं ने इसे हिंदुओं का अपमान करने के लिए बनाया.


बता दे ‘पठान’ फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने ने दीपिका के भगवा रंग की बिकनी और कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था. कड़े विरोध के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को काट दिया है. हालांकि, ‘पठान’ को बिहार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि पठान में शाहरुख दीपिका पादुकोण संग रोमांस करते दिखेंगे. जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद पठान कितने रिकॉर्ड ब्रेक करती है.


बता दें कि पठान आज बुधवार को रिलीज हो गई है. मूवी के लिए अगले तीन से चार दिनों की एडवांस बुकिंग भी हो गई है. विश्व हिंदू परिषद,  बजरंग दल इसका विरोध कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल का भी विरोध हो रहा है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण ने जो भगवा आउटफिट  पहना उससे संगठनों को दिक्कत है. हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. सनातन संस्कृति, हिंदुत्व को बदनाम करने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीर वायरल की जा रही है कि पठान फिल्म का बहिष्कार करो. वैसे फिल्म में से आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया गया है. उसके बाद फिल्म रिलीज हुई है.