सावधान इन हसीनाओ से- उम्रदराज मर्दों के पहले करीब आती, फिर होटल में गोलियां खिलाकर करती थी शिकार
कोतवाली प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर निवासी पूनम महतो के रुप में हुई है। वर्तमान में वह विश्वास नगर दिल्ली में रह रही थी। उन्होंने बताया कि महिला व उसके साथी डेटिंग एप के माध्यम से लोगों के द्वारा अपलोड की गईं फोटो में उनके द्वारा पहनी गई सोने की चैन व उम्र में ज्यादा दिखने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं।
उत्तर प्रदेश के नोएडा की सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए हनीट्रैप (प्रेम जाल) में लोगों को फंसाकर लूटपाट करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ पिछले साल सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रही थी। वहीं ठगी का दूसरा मामला नोएडा के ही फेज-एक थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर निवासी पूनम महतो के रुप में हुई है। वर्तमान में वह विश्वास नगर दिल्ली में रह रही थी। उन्होंने बताया कि महिला व उसके साथी डेटिंग एप के माध्यम से लोगों के द्वारा अपलोड की गईं फोटो में उनके द्वारा पहनी गई सोने की चैन व उम्र में ज्यादा दिखने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं।
फिर उनसे दोस्ती कर होटल या अन्य सूनसान स्थान पर ले जाकर उन्हें नींद की गोलियां खिला देते थे। इसके बाद बेहोशी की हालत में आते ही अपने साथियों की मदद से मोबाइल, नकदी, ज्वेलरी व अन्य सामान लूट कर फरार हो जाते हैं। इस तरह के एक प्रकरण में गिरफ्तार इनके गिरोह की दो महिला सदस्य सारा और पूजा शर्मा पहले से जेल में बंद हैं। इनके अन्य साथी संदीप, सना व विनोद को पुलिस तलाश कर रही है।