NIA का बड़ा खुलासा- लिट्टे की तर्ज पर तमिलनाडु में तैयार हो रहा था आतंकी संगठन
NIA के मुताबिक मई के महीने में इस संगठन से जुड़े लोग तमिलनाडु में बड़ा हमला करने वाले थे और श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ अत्याचार को मुद्दा बनाकर वह लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे। जांच एजेंसी एनआईए के मुताबिक पिछले 6 महीने से यह लोग सक्रिय थे और लोगों के बीच जाकर अपने लिंक तैयार कर रहे थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले दिनों आतंकी गतिविधियों की जानकारियों के आधार पर छापेमारी की थी। तमिलनाडु में की गई इस कार्रवाई में जांच एजेंसी ने लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम के दो स्वघोषित-कट्टरपंथी समर्थकों की राज्य में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण नेताओं पर हमले की योजना के संबंध में यह कदम उठाया था। NIA की छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान सहित दस्तावेज बरामद किए गए थे। इनमें श्रीलंका स्थित प्रतिबंधित आतंकी समूह लिट्टे से संबंधित हार्ड डिस्क जैसे डिजिटल उपकरण समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।
NIA के मुताबिक मई के महीने में इस संगठन से जुड़े लोग तमिलनाडु में बड़ा हमला करने वाले थे और श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ अत्याचार को मुद्दा बनाकर वह लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे। जांच एजेंसी एनआईए के मुताबिक पिछले 6 महीने से यह लोग सक्रिय थे और लोगों के बीच जाकर अपने लिंक तैयार कर रहे थे। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में आतंकी संगठन बनाने की तैयारी से जुड़ी जानकारी दी गई है।
जानकारी के लिए बता दे कि लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम लिट्टे LTTE की तर्ज पर तमिलनाडु को आतंक में झोंकने की तैयारी थी। एनआईए ने पिछले दिनों छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है उसमें लिट्टे की तर्ज पर एक अन्य आतंकी संगठन बनाकर आतंक फैलाने की तैयार की योजना का खुलासा किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ तमिलनाडु की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इसके मुताबिक एलटीटीई की तर्ज पर एक अन्य आतंकी संगठन जिसका नाम ‘वर्ल्ड तमिल जस्टिस कोर्ट’ बनाने का प्लान था. इस संगठन को तैयार करने कोशिश में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी एनआईए ने 3 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।