धारा 370 हटने के बाद PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले हुआ रैली स्थल पर धमाका
पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले शुक्रवार को आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले का प्लान किया था, लेकिन सीआईएसएफ की मुस्तैदी ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था। दौरे से कुछ घंटे पहले जम्मू में एक संदिग्ध धमाका होने अफरातफरी मच गई। रविवार सुबह हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं। दौरे से कुछ घंटे पहले जम्मू में एक संदिग्ध धमाका होने अफरातफरी मच गई। रविवार सुबह हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस मामले में पुलिस ने किसी आतंकवादी गतिविधि से इनकार किया है। पुलिस ने कहा है कुछ लोगों ने विस्फोट का संदिग्ध मामला बताया। संदिग्ध विस्फोट की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका जम्मू के बिश्नाह के गांव ललियाना में हुआ। यह पीएम की रैली स्थल से 7 से 8 KM की दूरी पर स्थित है। वहीं इस धमाके से जमीन में डेढ फुट गहरा गड्ढा बन गया। वहीं इस विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि बिश्नाह के ललियान गांव में खुली कृषि भूमि में ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली थी। अभी तक की जांच में बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है। हमारी जांच जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच हर बारहमासी संपर्क स्थापित करने के लिए बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है। जल निकायों का कायाकल्प सुनिश्चित करने के लिए जम्मू की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नामक एक नई पहल भी शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार दौरे पर जम्मू जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले शुक्रवार को आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले का प्लान किया था, लेकिन सीआईएसएफ की मुस्तैदी ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था। सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 2 संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था। वहीं मुठभेड़ में सीआईएसएफ के एक अधिकारी भी शहीद हुए थे। यह एनकाउंटर जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां में हुआ था। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकी फिदायीन थे और आत्मघाती जैकेट पहनकर आए थे। आतंकियों से दो AK-47 और ग्रेनेड भी बरामद हुए थे। साथ ही इनके पास से आत्मघाती जैकेट भी बरामद की गई। सुंजवां में जिस जगह यह मुठभेड़ हुई थी, वह पीएम मोदी के सभा स्थल से महज 15 किमी दूर है। इस हमले के बाद से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ।