उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोप‍ित गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों पर चलेगा बुलडोजर

उमेश पाल हत्या कांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी पीडीए ने तेज कर दी है। चकिया में बुधवार को पीडीए की एक टीम अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा रही थी, तो दूसरी टीम हत्या कांड में शामिल इन अपराधियों के मकानों के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही। इन दोनों के अलावा शूटआउट में शामिल अन्य अपराधियों के मकानों के दस्तावेजों के आधार पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोप‍ित गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों पर चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्या कांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी पीडीए ने तेज कर दी है। चकिया में बुधवार को पीडीए की एक टीम अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा रही थी, तो दूसरी टीम हत्या कांड में शामिल इन अपराधियों के मकानों के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही। इन दोनों के अलावा शूटआउट में शामिल अन्य अपराधियों के मकानों के दस्तावेजों के आधार पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में एसटीएफ ने फैलाया जाल  फैला दिया है. अब तक उठाये गए लोगों ने कई अहम राज खोले हैं। बताया जा रहा है कि अतीक का बेटा अशद हत्या के बाद शाइस्ता से मिलने पहुंचा था। चकिया इलाके के मुन्ना ने एसटीएफ को कई चौकाने वाली जानकारी दी है। हत्या के बाद तीन शूटरों के साथ असद चकिया इलाके में पहुंचा.हत्या के बाद मां से मिलकर वह फरार हो गया। 
वहीं उमेश पाल मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए सदाकत को जेल भेज दिया गया है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती सदाकत को नैनी जेल के हाई सिक्यूरिटी बैरक में रखा गया है। सदाकत खान पर मुस्लिम हॉस्टल में रची गयी साजिश में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है। वह गिरफ्तारी के बाद भागने के प्रयास में घायल हो गया था. इसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है यूपी एसटीएफ के सामने उसने कई अहम राज खोले हैं।
पीडीए के अधिकारी ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम का मकान चकिया के कसारी मसारी में है और गुलाम का मकान मेंहदौरी में है। उमेश पाल की की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम सफेद झाेला से बम निकाल कर पटकते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। गुलाम इलेक्ट्रानिक की दुकान में कुछ खरीदने के बहाने से खड़ा था। जब शातिरों ने उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर पर फायरिंग करना शुरू किया था तो गुलाब भी दौड़ाकर उमेश पाल को गोली मारी है। पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए भवन मकान बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध प्लाटिंग हो या फिर अवैध निर्माण किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दे हत्या के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम बरसाते हुए नजर आ रहा है. एसटीएफ ने चकिया इलाके के मुन्ना को भी उठाया है। मुन्ना पर शूटरों को शरण देने का शक है. सूत्रों के मुताबिक मुन्ना ने कई अहम राज खोले हैं। हत्या के बाद शूटर मुन्ना के घर पहुंचे थे। दो शूटर अचानक मुन्ना के घर में घुसे और परिवारजनों की कनपटी पर बंदूक तान दी. शूटरों ने मुन्ना से रात का खाना मंगवाया था। बताया जा रहा है कि सुबह मुन्ना की बाइक लेकर शूटर फरार हुए थे। एसटीएफ अपराधियों की लोकेशन तलाशने में जुटी है।