मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए सख्त, दिया निर्देश- 'धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर तुरंत हटाओ'

सीएम योगी ने बड़ी ही सख्ती के साथ कहा कि जिलों के दौरे के दौरान हुए उन्होंने अनुभव  किया कि कुछ जिलों में फिर से धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं जो कि स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इनको तुरंत हटाया जाए.  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए सख्त, दिया निर्देश- 'धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर तुरंत हटाओ'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक की. यह बैठक गृह विभाग की समीक्षा बैठक थी.  इस दौरान सीएम ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी और कर्मचारी तेजी से जनसमस्याओं का निस्तारण करें और जनता के साथ संवेदनशील रहें. 

सीएम योगी ने बड़ी ही सख्ती के साथ कहा कि जिलों के दौरे के दौरान हुए उन्होंने अनुभव  किया कि कुछ जिलों में फिर से धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं जो कि स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इनको तुरंत हटाया जाए.  

सोहदों पर कार्रवाई करने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि बेटियों-महिलाओं के साथ जो भी छेड़खानी करता है उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और ऐसे सोहदों पहचानने के लिए सक्रियता बढ़े.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कई जिलों में विकास कार्यों बेहद धीमी गति में जिसे तेज किया जाए. उन्होंने अवैध शराब के बनाए जाने और उनकी खरीद बिकरी को लेकर कहा कि इसे पूरी तरह से रोका जाए और पुख्ता सूचना जुटाया जाए और फिर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जाए. सीएम ने सख्ती के साथ कहा कि नशे के आदी पुलिसकर्मियों को फील्ड में न भेजा जए और ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी सेवाएं खत्म की जाएं. 

साथ ही जनप्रतिनिधियों से संवाद, विकास कार्यों का मेरिट के आधार पर निष्पादन किया जाए. ब्लॉक, थाना, तहसील के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान करें. सभी नगर निगमों एवं जिला मुख्यालयों को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाएगा. योगी ने जिलों में फील्ड विजिट, विकास परियोजनाओं की धरातल पर समीक्षा के आदेश भी अफसरों को दिए.