मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांटेंगे पुलिस, PAC और अग्निशमन सेवा के 9055 लोगों को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दारोगा भर्ती के चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे. लखनऊ  के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से निुयक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को वीडियो संदेश के जरिए मार्गदर्शन  करेंगे. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांटेंगे पुलिस, PAC और अग्निशमन सेवा के 9055 लोगों को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी को 11 बजे से लखनऊ स्थित इंदिरा प्रतिष्ठान  में वर्ष 2021-22 की परीक्षा के नवनियुक्त उप निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन  करेंगे. इस अवसर पर लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.   
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दारोगा भर्ती के चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे. लखनऊ  के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से निुयक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को वीडियो संदेश के जरिए मार्गदर्शन  करेंगे. 
इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सुरेश खन्ना कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया है. 
माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम योगी राज्य में बहु प्रतीक्षित 37000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का भी ऐलान कर सकते हैं. दिसंबर में पुलिस विभाग ने रिक्तियों की संख्या बढ़ाने के संबंध में सूचना जारी की थी. बता दें कि कई महीनों से यूपी पुलिस कांस्टबल भर्ती शुरू होने का इंतजार है. उम्मीद है कि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जल्दी ही इस संबंध में कोई सूचना जारी की जा सकती है.