बोले सीएम योगी- माघ मेले में पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं और संतों का स्वागत, मौनी अमावस्या आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में माघ मेले के लिए खास तैयारी की है। स्नान के अवसर पर हेलीकॉप्टर से संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

बोले सीएम योगी- माघ मेले में पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं और संतों का स्वागत, मौनी अमावस्या आज

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज संगम में स्नान के लिए पहुंचे संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में माघ मेले के लिए खास तैयारी की है। स्नान के अवसर पर हेलीकॉप्टर से संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक इस मेले को लेकर सरकार लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्नान के अवसर पर आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर से निगरानी भी की जाएगी।