दिल्ली में महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज की थी स्कूल में छात्र के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी
टीचर ने कहा कि देश के बंटवारे के बाद तुम लोग भारत में क्यों आए. हिंदुस्तान की आजादी में विशेष समुदाय का कोई योगदान नहीं है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा में एक टीचर ने क्लास में विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में एक टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह टिप्पणी बीते सप्ताह की गई थी.
दरअसल मुस्लिम समुदाय के नाबालिग छात्र ने आरोप लगाया कि टीचर ने कहा कि देश के बंटवारे के बाद तुम लोग भारत में क्यों आए. हिंदुस्तान की आजादी में विशेष समुदाय का कोई योगदान नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना पिछले हफ्ते हुई. हमें एक शिकायत मिली और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच चल रही है."
वहीं इस मामले में शाहदरा के डीसीपी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी, बच्चे की काउंसलिंग करवाने के बाद हमने FIR दर्ज कर ली है, जांच कर रहे हैं. अभी तक जांच में ऐसा कुछ नहीं आया है और न पीड़ित ने ऐसा बयान दिया है. अगर पीड़ित ने बयान दिया होता तो हम तुरंत गिरफ्तारी करते.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी नगर विधायक अनिल कुमार बाजपेयी ने कहा कि एक शिक्षक की जिम्मेदारी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है. उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल गलत है. एक शिक्षक की जिम्मेदारी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है. शिक्षक को किसी भी धार्मिक या पवित्र स्थान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए."