आज अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे रामलला के दर्शन- जानिए कार्यक्रम

सीएम योगी दीपोत्सव और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे साथ ही राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे.

आज अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करेंगे रामलला के दर्शन- जानिए कार्यक्रम

अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दीपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. इससे पहले वे हनुमानगढ़ी जाएंगे जहां दर्शन-पूजन के बाद वे रामलला के दर्शन के लिए जायेंगे।

सीएम योगी दीपोत्सव और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे साथ ही राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे. बता दें कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम के पेढ़ी घाट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन होता है.

इस साल अयोध्या में 23 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा. पीएम मोदी भी इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. 

मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम 

CM योगी भ्रमण कार्यक्रम/19 अक्टूबर (अयोध्या-लखनऊ)

11.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, उनवल,गोरखपुर

11.55 बजे- आगमन,हेलीपैड रामकथा पार्क,अयोध्या

12.05 बजे- स्थलीय निरीक्षण, साकेत महाविद्यालय, अयोध्या

12.20 से 12.45 तक-श्रीरामजन्मभूमि दर्शन पूजन/ निर्माण स्थल अवलोकन

12.55 से 1.10 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण-श्रीराम कथा पार्क,अयोध्या

1.15 बजे- नया घाट एवं सरयू जी आरती स्थल का निरीक्षण

1.25 से 1.40 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल निरीक्षण,राम की पैड़ी,अयोध्या

1.45 से 2.15 तक- दीपोत्सव के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा- अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, अयोध्या

2.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या

3 बजे- आगमन,हेलीपैड,लखनऊ