मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास, अब आगरा में कूड़े से बनेगी बिजली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा वासियों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली बनाने के प्लांट का शिलान्यास करेंगे. आगरा में 280 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास सीएम राजधानी लखनऊ से वर्चुअली करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा वासियों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली बनाने के प्लांट का शिलान्यास करेंगे. आगरा में 280 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास सीएम राजधानी लखनऊ से वर्चुअली करेंगे.
आगरा महापौर नवीन जैन का कहना है कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाने में सबसे बड़ी बाधा तमाम विभागों की एनओसी थी. जो अब हमें मिल रही हैं. लगभग 17 विभागों की एनओसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाने जाने का काम भी शुरू हो गया है. जमीन चिन्हित करके उसे समतल किया जा रहा है और फिर वहां सड़कें बनेंगी. बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई जाएंगी. लगभग 2 वर्ष में यह प्लांट लग जाएगा. यह प्लांट एक छोटा बिजलीघर की तरह होगा. यहां पर हर दिन शहर के कूड़े से 10 मेगावाट बिजली बनेगी।
आगरा नगर निगम के कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट की सुप्रीम कोर्ट से अनुमति 18 फरवरी 2021 को मिली थी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय पीठ ने कूड़े का निपटारा करना पर्यावरण के लिए जरूरी बताया था. इस मामले में सॉलिसिटर तुषार मेहता ने पैरवी की थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया था कि, नेशनल एनवायरमेंट एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) के साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की टीम ने कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट पर कोई आपत्ति नहीं दी है. नीरी के सुझाव के मुताबिक ही काम होगा.