Chunav Result 2023: त्रिपुरा-नागालैंड में BJP बम्पर जीत की ओर, मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी को फायदा
त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा और उसके सहयोगी दल स्पष्ट रूप से सरकार बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं मेघालय में यदि एनपीपी और भाजपा एक बार फिर साथ आते हैं तो फिर NDA की सरकार बना सकती है. यहां एनपीपी किंग मेकर की भूमिका में है.
नॉर्थ ईस्ट के नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मेघालय में 13 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. वोटों की गिनती के लिए 27 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.
वहीं, नागालैंड में मतगणना 16 केंद्रों पर हो रही है. सुरक्षा के लिए यहां 15 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नगालैंड में भी वोटों की गिनती के लिए खास तैयारियां हैं. काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. राजधानी अगरतला में धारा 144 लागू है.
त्रिपुरा की बोरडोवली सीट पर लोगों की खास निगाहें हैं. यहां सीएम मणिक साहा और कांग्रेस के आशीष कुमार साहा के बीच लड़ाई है. बता दें कि पहली बार मेघालय की 60 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर गृहमंत्री अमित शाह हमलावर थे. त्रिपुरा में 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा.
अब तक के परिणाम की बड़ी बात यह है कि भाजपा पूर्वोत्तर में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ गठबंधन किया है, जिसे मतदाताओं ने खारिज कर दिया है. 2024 के आम चुनावों में इसका असर दिखेगा। तीनों राज्यों में कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है.
त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा और उसके सहयोगी दल स्पष्ट रूप से सरकार बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं मेघालय में यदि एनपीपी और भाजपा एक बार फिर साथ आते हैं तो फिर NDA की सरकार बना सकती है. यहां एनपीपी किंग मेकर की भूमिका में है.
पूर्वोत्तर के 3 में से 2 राज्यों में बीजेपी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. नागालैंड की 54 सीटों पर बीजेपी आगे है. एनपीएफ और एनसीपी को 2-2 सीटों पर ही बढ़त मिली है. वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है. बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा मेघालय में किसी को अभी बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. यहं एनपीपी 25 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर पर 11 सीटों के साथ टीएमसी है.