तू तड़ाक पर उतरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिगड़े बोल, PM मोदी पर दिया विवादित बयान

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'तेरे जैसे बहुत आए और चले गए.' मल्लिकार्जुन खड़गे यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, 'तेरी 56 इंच के सीने का क्या करेंगे. लोगों को खाना और रोजगार दो. अगर यह (सीना) एक इंच भी कम हो जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी. दुबले होने के कारण कोई नहीं मरता है.'

तू तड़ाक पर उतरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिगड़े बोल, PM मोदी पर दिया विवादित बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘अलोकतांत्रिक’ होने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी  पर भी निशाना साधा, लेकिन इस दौरान वो पीएम पद की गरिमा भूल गए और आपत्तिजनक बयान दिया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे 'तू तड़ाक' की भाषा का इस्तेमाल किया. बता दें कि खड़गे कांग्रेस के तीन दिवसीय 85वें पूर्ण अधिवेशन के समापन पर छत्तीसगढ़ के जोरा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'तेरे जैसे बहुत आए और चले गए.' मल्लिकार्जुन खड़गे यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, 'तेरी 56 इंच के सीने का क्या करेंगे. लोगों को खाना और रोजगार दो. अगर यह (सीना) एक इंच भी कम हो जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी. दुबले होने के कारण कोई नहीं मरता है.'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'केंद्र में मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक नहीं है. यह सरकार जनता के लिए काम नहीं करती है. यह सरकार केवल अपनी तानाशाही चलाती है.' उन्होंने दावा किया, 'हम वहां (संसद में) गरीबों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं. मेरा भाषण और राहुल जी का भाषण हटा दिया गया. हमने किसी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, हमने सिर्फ अडाणी के बारे में सवाल पूछा था.'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '2004 से पहले अडाणी की संपत्ति तीन हजार करोड़ रुपये थी जो 2014 में 50 हजार करोड़ रुपये हो गई. वर्ष 2021 से 2023 तक यह 13 गुना बढ़ी. आप बताएं कि यह कौन सा जादू है. अडाणी को आपने जो मंत्र दिया है, कृपया हमें भी बताएं.' उन्होंने कहा, 'कैसे एक रुपये ढाई साल में 13 या एक लाख से 13 लाख रुपये हो जाते हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने एक व्यक्ति के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया. आपका दोस्त कौन है. आपका दोस्त जिसके विमान से आप प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात से दिल्ली गए थे.' उन्होंने कहा, 'आपने (मोदी) कहा था कि आप भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने भले ही छोटे भ्रष्टाचार को रोक दिया हो, लेकिन बड़े भ्रष्टाचार को होने दिया.'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम ऐसे लोकतंत्र में हैं, जहां बोलने की, लिखने की, खाने की आजादी खत्म हो गई है. आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेज दो. मैंने आज तक नहीं देखा कि अधिवेशन चल रहा है और धड़ाधड़ रेड पड़ रहे हैं. आप किसे डरा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं. 
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुआई में केंद्र की सरकार बनेगी। खड़गे ने बीते मंगलवार को नगालैंड में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भले 100 मोदी और 100 शाह आ जाएं, लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। खड़गे ने कहा था कि 'मोदी अक्सर कहते हैं कि वो अकेले इंसान हैं, जो देश चला सकते हैं। कोई लोकतांत्रिक व्यक्ति ऐसा नहीं कह सकता है। आपको ये याद रखना चाहिए कि आप लोकतंत्र में हैं। आप तानाशाह नहीं हैं। आपको लोगों ने चुना है और आपको चुनने वाले लोग 2024 में आपको सबक सिखाएंगे।'