चल रही है एमएलसी की 27 सीटों पर वोटों की गिनती, आज आएंगे नतीजे
9 फरवरी को हुए विधान परिषद चुनाव में बीजेपी का इरादा अधिक से अधिक सीटें जीतने का है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के 27 पद के लिए 58 जिलों में 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा.
उत्तर प्रदेश में गत 9 तारिख को हुए एमएलसी चुनाव की 27 सीटों पर परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है . मतगणना 27 जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर में होगी. 9 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. कुल 36 में से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं.
9 फरवरी को हुए विधान परिषद चुनाव में बीजेपी का इरादा अधिक से अधिक सीटें जीतने का है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के 27 पद के लिए 58 जिलों में 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा.
विधान परिषद की कुल 100 सीटों में से अभी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के पास बहुमत है. विधान परिषद में सपा की 48 सीटें हैं वहीं बीजेपी के पास कुल 36 सीटें हैं. सपा के 8 निवर्तमान विधान परिषद सदस्य अभी बीजेपी में चले गए हैं. बसपा का एक MLC भी बीजेपी में शामिल हो गया है.
विधान परिषद में बहुमत के लिए बीजेपी को 51 सीटों की जरूरत होगी. सत्तारूढ़ बीजेपी के पास कम से कम 7 और सदस्यों की जरूरत सदन में बहुमत के लिए है. यूपी विधान परिषद के लिए 10 सदस्य राज्य के राज्यपाल की ओर से चुने जाते हैं. 38 एमएलसी विधायक चुनते हैं. 36 निर्वाचित स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं. आठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते हैं और अंतिम 8 एमएलसी का चुनाव स्नातक चुनते हैं.