समाजवादी पार्टी के एक और विधायक पर कसा शिकंजा, हत्या की साजिश में FIR दर्ज

बरेली में सपा विधायक अताउर्रहमान समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सपा विधायक पर निकाय चुनाव के दौरान तमंचा और धारदार हथियार से हमला कराने के आरोप है. बहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के पति ने मुकदमा दर्ज करवाया है. 

समाजवादी पार्टी के एक और विधायक पर कसा शिकंजा, हत्या की साजिश में FIR दर्ज

यूपी में इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव के बाद एक सपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. बरेली में सपा विधायक अताउर्रहमान समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सपा विधायक पर निकाय चुनाव के दौरान तमंचा और धारदार हथियार से हमला कराने के आरोप है. बहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के पति ने मुकदमा दर्ज करवाया है. 

दरअसल, बरेली के बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन के पति नसीम अहमद ने बताया कि उनकी पत्‍नी फैजुल अजीम का सपा से नगर पालिका अध्‍यक्ष पद के लिए टिकट मिल रहा था. इतना ही नहीं फैजुल का नाम भी पक्‍का हो गया था लेकिन बाद में टिकट काटकर किसी दूसरे को दे दिया गया. इसके बाद फैजुल ने बसपा से चुनाव लड़ा था. 

नसीम अहमद का आरोप है कि निकाय चुनाव में वह वोट मांगने के लिए भ्रमण कर रहे थे, तभी शहजाद और तारिक ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. इतना ही नहीं समर्थकों ने शहजाद को तमंचे के साथ पकड़ भी लिया था. वहीं, तारिक फरार हो गया था. पूछताछ में शहजाद ने कबूल किया था कि वह सपा विधायक अताउर्रहमान और पूर्व अध्‍यक्ष अंजुम राशिद के कहने पर हत्‍या की साजिश रची थी. 

अब सपा विधायक अताउर्रहमान, पूर्व चेयरमैन अंजुम राशिद, शहजाद, मोहम्‍मद तारिक लाड़ी और इमरान के खिलाफ हत्‍या की सुपारी देने समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सपा विधायक अताउर्रहमान का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी है. निकाय चुनाव के चार महीने बाद मुकदमा दर्ज करना यह दर्शाता है कि किसी के दबाव में FIR दर्ज की गई है.