देवरिया को मिलेगी 600 करोड़ की सौगात, सीएम योगी आदित्यनाथ इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया को आज 6000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं में देवरिया बाईपास का निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत 1730 करोड़ बताई जा रही है. साथ ही सलेमपुर बाईपास का निर्माण 13.50 करोड़ रुपये की लागत से होना है. 

देवरिया को मिलेगी 600 करोड़ की सौगात, सीएम योगी आदित्यनाथ इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया जनपद में 600 करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 

जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री और केद्रीय मंत्री के आगमन के लिए चीनी मिल ग्राउंड में हैलीपैड बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक दानों नेता शाम करीब चार बजे तक देवरिया में रहेंगे.

दो माह के भीतर मुख्यमंत्री का जिले में तीसरा दौरा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्ष 2018 में आए थे। उसी दौरान उन्होंने देवरिया बाईपास का शिलान्यास किया था। मुआवजा के पेच में बाईपास उलझकर रह गया था। केंद्रीय मंत्री सोमवार को इस बाईपास का शुभारंभ करेंगे। 

इस बाईपास का निर्माण 1730 करोड़ की लागत से होना है। इसके अलावा वह सलेमपुर बाईपास, नवलपुर-सिकंदरपुर एनएच 727 बी, सलेमपुर-मैरवा मार्ग व सलेमपुर से तमकुही मार्ग एनएच 727 बी का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चीनी मिल ग्राउंड पर तैयारी जारी है। 

टेंट लगाने का काम चल रहा है। कुर्सियां लगाने व बैरिकेडिंग के काम में 50 से अधिक मजदूर रविवार को जुटे हुए थे। मौके पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर डटे हुए थे। सभा स्थल पर अधिकारी व्यवस्था चाक-चौबंध बनाने में लगे थे। 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया को आज 6000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं में देवरिया बाईपास का निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत 1730 करोड़ बताई जा रही है. साथ ही सलेमपुर बाईपास का निर्माण 13.50 करोड़ रुपये की लागत से होना है. 

नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग पर 2060 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास होगा. इसके अलावा सलेमपुर मैरवा मार्ग पर 370 करोड़ और सलेमपुर तमकुही मार्ग पर 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर करीब 2:30 बजे देवरिया पहुंचेगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन दोपहर करीब तीन बजे होगा. दोनों हेलीकॉप्टर से चीनी मिल ग्राउंड पहुंचेगे. इसी ग्राउंड पर हैलीपैड बनाया गया है. इसके बाद दोनों कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. 

हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क भी बनाई गई है. इस सभा में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं. सभा में आने वाले लोगों के लिए बैठने का इंतजाम भी कर लिया गया है.