डायबिटीज इस 21वीं सदी की सबसे खतरनाक हेल्थ इमरजेंसी 2021 में अभी तक 67 लाख डायबिटीज रोगियों की गई जान World Diabetes Day

"दुनियाभर में औसतन 40 लाख मधुमेह मरीजों की मौत हर साल होती है। हालांकि, वर्ष 2021 में महामारी के दौर में 67 लाख मधुमेह रोगियों की मौत हो चुकी है, जिसने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।" World-Diabetes-Day, Diabetes, world-news, international-news, Badi-khbar, duniya,

डायबिटीज इस 21वीं सदी की सबसे खतरनाक हेल्थ इमरजेंसी   2021  में अभी तक 67 लाख डायबिटीज रोगियों की गई जान World Diabetes Day

वर्तमान समय में कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए डायबिटीज यानि कि मधुमेह इस 21वीं सदी की सबसे खतरनाक हेल्थ इमरजेंसी साबित होगी। इससे निपटना दुनिया भर के लोगो के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन आई डी एफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर बताया है कि 

"दुनियाभर में औसतन 40 लाख मधुमेह मरीजों की मौत हर साल होती है। हालांकि, वर्ष 2021 में महामारी के दौर में 67 लाख मधुमेह रोगियों की मौत हो चुकी है, जिसने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।"

भारत में वर्ष 2030 तक मधुमेह रोगियों की संख्या आठ करोड़ के पार हो जाएगी।
दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में मधुमेह रोगियों की संख्या 10.96 करोड़ है।
ब्रिटेन में हर बीस में से एक वयस्क मधुमेह रोगी है ।

इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अनुसार दुनियाभर में 966 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च मधुमेह के उपचार पर होता है। इसमें पिछले 15 वर्षों में 316 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आने वाले समय में यह आंकड़ा कई गुना बढ़ जाएगा।

रक्त में सही शुगर लेवल का पैमाना

खाली पेट : 100 एमजी/डीएल
खाने के दो घंटे बाद : 140 एमजी/डीएल
एचबीए1सी : 6.5 फीसदी हर तीन माह पर

नित नयी जानकारियों के लिए हमारे ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे

लिंक यह रहा

https://www.youtube.com/channel/UCOI_5xBjt1e68gQqTSFFAWw