Earthquake: तुर्किये-सीरिया में फिर 6.3 तीव्रता के भूकंप के लगातार दो झटके, 200 से ज्यादा घायल
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने कहा कि सोमवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और 3 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप तबाही मचा दी थी, जिससे हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। तुर्किये के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू (Suleyman Soylu) ने कहा कि ताजा भूकंप में तीन लोगों की मौत हुई है और 213 घायल हुए हैं।
तुर्किये-सीरिया में एक बार फिर भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप तुर्किये-सीरिया बोर्डर क्षेत्र से दो किमी (1.2 मील) की गहराई में आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने कहा कि सोमवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और 3 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप तबाही मचा दी थी, जिससे हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
तुर्किये के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू (Suleyman Soylu) ने कहा कि ताजा भूकंप में तीन लोगों की मौत हुई है और 213 घायल हुए हैं। भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से तुर्किये और सीरिया दोनों देशों के उन सीमावर्ती इलाकों को नुकसान हुआ है जहां छह फरवरी को भी भूकंप ने तबाही मचाई थी। ताजा झटकों से पिछले भूकंप से जर्जर हुईं कई इमारतें ढह गईं। इससे राहत कार्य में बाधा आई ही है, साथ ही 3 लोगों की मौत और 213 लोग घायल हो गए हैं। भूकंपों के बाद अब तक 32 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं।
तुर्किये की अनादोलू समाचार एजेंसी के मुताबिक, हाटे प्रांत में आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके पड़ोसी देश लेबनान की राजधानी बेरूत में भी महसूस किया गया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्किये-सीरिया सीमा पर आए भूकंप के बाद अलेप्पो में इमारत का हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए।
तुर्किये की आपदा एजेंसी ने बताया कि डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (एएफएडी) के हवाले से बताया गया कि हाटे में स्थानीय समयानुसार रात करीब 20.04 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी, जबकि तीन मिनट बाद 5.8 की तीव्रता का दूसरे भूकंप आया, जिसका केंद्र हाटे के समनदाग में था। एएफएडी ने समुद्र के स्तर में वृद्धि के जोखिम को देखते हुए एहतियात के तौर पर नागरिकों से तटीय क्षेत्रों पर जाने से बचने का आग्रह करते हुए चेतावनी जारी की है, क्योंकि समुद्र का जल स्तर 50 सेंटीमीटर (1.6 फीट) तक बढ़ सकता है। तुर्किये के उपराष्ट्रपति फुअत ओकटे (Fuat Oktay) ने क्षेत्र के नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की है।
तुर्किये-सीरिया में 6 फरवरी को भी भूकंप आया था, इस भूकंप ने दोनों देशों में भीषण तबाही मचाई थी। भूकंप से अब तक कुल 45000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। भूकंप की तीव्रता 7.8 होने के चलते हजारों इमारतें धराशाई हो गई और लाखों लोग उसमें फंस गए थे। बचाव अभियान तेजी से चलाने के बावजूद बड़े स्तर पर लोगों ने अपनी जान गंवाई।
भारत ने तुर्किये-सीरिया की मदद के लिए बचाव दल भेजा था। दल बचाव अभियान पूरा कर वापस लौटी चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उनसे मुलाकात भी की और बातचीत की। भारत ने तुर्किये और सीरिया में मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया था।