कोरोना के साये में हो गयी 5 राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा १० फरवरी से लेकर ७ मार्च तक चुनाव जानिए सब कुछ
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव १० फरवरी से लेकर ७ मार्च तक चुनाव के चरण होंगे और १० मार्च को रिजल्ट आएगा
साल 2022 में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि, देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए इन चुनाव को टालने की मांग की जा रही थी। देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है। देश में आज कोरोना के करीब 1.41 लाख नए मामले सामने आए है. बावजूद इसके पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता और राज्यों के मुख्यमंत्री हर रोज रैलियों द्वारा जनता से रूबरू हो रहे हैं और उन्हें कई नई सौगातें भी दे रहे हैं।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। १० फरवरी से लेकर ७ मार्च तक चुनाव के चरण होंगे और १० मार्च को रिजल्ट आएगा
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव १० फरवरी को
१४ फरवरी को गोवा में और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव
२० फरवरी को तीसरे चरण का उत्तर प्रदेश में चुनाव
२३ फरवरी को चौथे चरण का उत्तर प्रदेश में चुनाव और उत्तराखण्ड पंजाब में भी वोटिंग
२७ फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव और मणिपुर में भी
३ मार्च को छठे चरण का उत्तर प्रदेश में चुनाव और मणिपुर में भी
७ मार्च को उत्तर प्रदेश में सातवे चरण का चुनाव
सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे १० मार्च को आएंगे
इसी के साथ चुनाव वाले सभी राज्यों में अचार संहिंता लागू हो गयी है और कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए चुनावो में क्या प्रोटोकॉल होंगे इसकी जानकारी भी आयोग ने दी।
मुख्य बाते इस प्रकार है -
सभी उम्मदवारो को क्रिमिनल रिकॉर्ड बताने होंगे
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव खर्च सीमा ४० लाख
गोवा और मणिपुर के लिए खर्च सीमा २८ लाख की
सभी बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन होगा
इ-विजिल App के माधयम से निगरानी होगी
चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज़ लगेगी
१६% जायद अपोलिंग बूथ बनाये जायेंगे
पोलिंग टाइम १ घण्टे बढ़ाया जायेगा
१५ जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली, जनसभा, पदयात्रा, रोड शो, नुकड्ड सभा पर रोक रहेगी