एलन मस्क करेंगे TruthGPT लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में देंगे Google-Microsoft को टक्कर

एलन मस्क ने भी एक एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक इंटरव्यू में मस्क ने इस एआई प्लेटफॉर्म को ‘ट्रूथजीपीटी’ का नाम दिया है. 

एलन मस्क करेंगे TruthGPT लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में देंगे Google-Microsoft को टक्कर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को चुनौती देने के लिए अरबपति एलन मस्क ने भी एक एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक इंटरव्यू में मस्क ने इस एआई प्लेटफॉर्म को ‘ट्रूथजीपीटी’ का नाम दिया है. 

एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के समर्थन वाले ओपनएआई की आलोचना भी की. मस्क ने कहा कि ‘चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी को तैयार करने वाली फर्म ने ‘एआई को झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षण’ दिया है और कहा कि ओपनएआई अब केवल मुनाफे के लिए ‘क्लोज्ड सोर्स’ वाला प्लेटफॉर्म हो गया है, जो ‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा’ है.’

एलन मस्क ने Google के सह-संस्थापक लैरी पेज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. फॉक्स न्यूज चैनल के टकर कार्लसन के साथ सोमवार को प्रसारित इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं, जिसे मैं ‘ट्रुथजीपीटी’ या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला एआई कहता हूं, जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता है.’ 

उन्होंने कहा कि ट्रुथजीपीटी ‘सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. जिससे मनुष्यों का विनाश करने की संभावना नहीं होगी.’ मस्क ने कहा कि ‘यह केवल देर से शुरू हो रहा है. लेकिन मैं तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करूंगा.’

इस पूरे मामले के जानकार लोगों ने बताया कि एलन मस्क ओपनएआई का एक नया प्रतिद्वंद्वी एआई स्टार्टअप शुरू करने के लिए गूगल से एआई के शोधकर्ताओं को अपने पास बुलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. 

एक सरकारी फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने पिछले महीने नेवादा में X.AI corp नाम की एक फर्म को रजिस्टर्ड कराया था. फर्म में मस्क को एकमात्र डायरेक्टर के रूप में और मस्क के परिवार कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सेक्रेटरी के रूप में दिखाया गया है.