भारतीय श्रमिकों की आंखों देखी: चारों तरफ धमक की आवाज, बाहर देखा तो मिसाइलें गिर रहीं, लगा सब खत्म हो जाएगा
दिन मंगलवार और रात के 10 बजे थे। चारों तरफ धमाके की आवाज सुनाई दे रहीं थीं।
दिन मंगलवार और रात के 10 बजे थे। चारों तरफ धमाके की आवाज सुनाई दे रहीं थीं। खिड़की से छिपकर बाहर देखा तो आसमान से मिसाइलें गिर रहीं थीं और लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, मानों खौफनाक मंजर शुरू होने वाला हो। शुक्र है, इस्राइल की तकनीक सुरक्षा इतनी मजबूत है कि ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को आसमान में ही चकनाचूर कर दिया।
आवाज में डर का खौफ लिए मंजीत शर्मा ने मोबाइल फोन के माध्यम से अमर उजाला से हुई बातचीत में यह जानकारी दी। लखनऊ के ऐशबाग निवासी मंजीत शर्मा इस्राइल में भारतीय श्रमिक के रूप में सेवा दे रहे हैं।
मंजीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को घर पर बात हुई और यहां के बारे में जानकारी दी है। परिवार में भय का माहौल जरूर है, लेकिन सब ठीक होने की बात कही है। इस्राइल सरकार की ओर हर तरह की मदद दी जा रही है। भारतीय दूतावास की ओर से भी संदेश भेजा जा रहा है कि सतर्क रहें। भारतीय श्रमिकों के अनुसार, इस्राइल सरकार ने भारतीयों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली है। घबराने की जरूरत नहीं है, यहां सभी सुरक्षित हैं।