पहले दोस्ती, फिर बेड तक पहुंची दोनों की मुलाकात, फिर ऐसी की डिमांड उड़े युवक के होश
महिला ब्लैकमेल करके उस व्यक्ति से करीब दो लाख रुपये ले चुकी थी। इसके अलावा एक प्लॉट अपने नाम करा लिया था। लेकिन महिला का लालच और बढ़ने लगा। उसने पीड़ित से एक करोड़ रुपये की मांग कर दी। आरोपी महिला ने पीड़ित को धमकी दी कि वह उसकी अश्लील फोटो वायरल करके उसे हर जगह बदनाम कर देगी और उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर सारी उम्र जेल में कटवाएगी।
राइम ब्रांच 85 की टीम ने हनीट्रैप के मामले में एक महिला को 50 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से एक करोड़ रुपये 50-50 हजार की किस्तों में मांगे थे। बुधवार को अदालत में पेश होने के बाद महिला को जेल भेज दिया गया।
क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पूनल मूलरूप से आगरा की रहने वाली है और यहां एत्मादपुर में रहती थी। वह यहां कोठियों में सफाई का काम करती थी।
ढाई साल पहले महिला की दोस्ती एक 48 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुई थी जोकि एक सरकारी कर्मचारी है। महिला को पता था कि वह सरकारी कर्मचारी है। इसलिए वह उससे मोटी रकद ऐंठना चाहती थी।
महिला ने अपनी मर्जी से उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो खींच ली। उसके बाद अश्लील फोटो सोशयल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगी और बार-बार शारीरिक संबंध बनाने और पैसों की डिमांड करने लगी।
महिला ब्लैकमेल करके उस व्यक्ति से करीब दो लाख रुपये ले चुकी थी। इसके अलावा एक प्लॉट अपने नाम करा लिया था। लेकिन महिला का लालच और बढ़ने लगा। उसने पीड़ित से एक करोड़ रुपये की मांग कर दी। आरोपी महिला ने पीड़ित को धमकी दी कि वह उसकी अश्लील फोटो वायरल करके उसे हर जगह बदनाम कर देगी और उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर सारी उम्र जेल में कटवाएगी।
पीड़ित ने बदनामी और जेल जाने के डर से उसे 50-50 हजार रुपये किस्त के तौर पर देने की बात कही। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना सेक्टर 31 में दी। महिला पीड़ित से पैसे लेने के लिए पहुंची तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे मौके से ब्लैकमेल करने के आरोप में 50 हजार रुपये के साथ दबोच लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।