G20 Summit: सीएम योगी ने कहा- मील का पत्थर बनेगा जी20 घोषणापत्र, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शिखर सम्मेलन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी20 सम्मेलन अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है.' बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से यह भी कहा गया है कि यह शिखर सम्मेलन एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी20 सम्मेलन अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है और यह ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी.
जारी किए गए एक सरकारी बयान में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी20 सम्मेलन अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है.' बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से यह भी कहा गया है कि यह शिखर सम्मेलन एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में दिल्ली घोषणापत्र को जी20 समूह के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति के साथ अपनाया जाना ऐतिहासिक है.
उन्होंने समृद्ध भविष्य के लिए सहयोग की भावना के साथ किए गए इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री के साथ जी20 समूह के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर कहा है कि पीएम ने ‘विश्व गुरु’ और ‘विश्व बंधु’ दोनों रूपों में भारत के कौशल को दिखाया.
बता दें कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को समिट की बैठकें आयोजित की गईं थी.
जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ही दुनिया भर के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.