Ghosi Bypoll 2023: घोसी में वोटिंग के बीच सपा नेता शिवपाल यादव की आई पहली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि 'मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली और घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं.'

Ghosi Bypoll 2023: घोसी में वोटिंग के बीच सपा नेता शिवपाल यादव की आई पहली प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम छह बजे तक होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी है कि मतदान स्थल पर मतदाता शाम छह बजे तक वोट दे सकते हैं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जनता से वोट करने की अपील की है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि 'मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली और घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं.'

जानकारी के अनुसार घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र और कुल 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस उपचुनाव में 4,30,391 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2,31,536 पुरुष, 1,98,825 महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं. फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 के फाइनल से पहले इसे एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है.

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर सपा विधायक दारा सिंह चौहान के हाल ही में बीजेपी में शामिल होने के साथ ही अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. 

जिसमें बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर विधायक रह चुके सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी चुना है. फिलहाल बसपा ने उपचुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. जिसके कारण माना जा रहा है कि इसका असर उपचुनाव पर पड़ सकता है.