वो शादी करने के लिए धमकाता है, बंदूक लेकर घर आया, घर से बाहर निकली तो शक्ल खराब कर देगा: Friend के खिलाफ लड़की ने कराई FIR
पीड़िता का कहना है उसने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी है. मेरी नौकरी दूसरे शहर में लग गई है, लेकिन मैं डर के कारण जा नहीं पा रही हूं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है.
जनसुनवाई के दौरान लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त उसे धमकी दे रहा है. दोस्त का कहना है कि मुझसे शादी कर लो, बात नहीं मानी तो 50 लोगों की लेकर आएगा और जबरदस्ती शादी करेगा.
पीड़िता का कहना है उसने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी है. मेरी नौकरी दूसरे शहर में लग गई है, लेकिन मैं डर के कारण जा नहीं पा रही हूं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में रहने वाली रजनी (बदला हुआ नाम) ने एमबीए किया था. कोर्स पूरा होने के बाद रजनी की नौकरी पुणे में लग गई. पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती शहर के श्याम नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर असद खान से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच कई बार मुलाकात होती रही.
पीड़िता का कहना है कि असद ने उसे फोन करना शुरू कर दिया. मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही थी तो मैंने उससे बात करना बंद कर दिया. एक दिन असद ने मुझसे कहा ''तुम्हारा एमबीए पूरा हो गया, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं''. मैंने असद को मना कर दिया. इस बात से वह नाराज हो गया और उसने मुझे धमकी देना शुरू कर दिया.
पीड़िता का कहना है कि असद ने उसे धमकी दी है कि अगर मैं घर से बाहर निकली तो वह मेरी शक्ल खराब कर देगा. मैं शादी के लिए नहीं मानी तो लोगों को लेकर मेरे घर आएगा और जबरदस्ती मुझसे शादी करेगा. पीड़िता ने बताया कि एक दिन वह रिवाल्वर लेकर मेरे घर में घुस आया था और उसने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़िता का कहना है कि असद ने उसका जीमेल अकाउंट हैक करके मेरा साथा डेटा (फोटो-वीडियो) निकाल लिए हैं. फोटो को मार्फ्ड करने अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए हैं. धमकी दे रहा है कि उससे शादी नहीं की तो यह सब सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
मामले पर जानकारी देते हुए एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान पीड़ित लड़की ने अपनी परेशानी बताई. बाबू पुरवा थाने में धमकी देने वाली युवक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.