Himachal Pradesh Election Results 2022- क्या होगा इस बार हिमाचल प्रदेश में परंपरा टूटेगी या राज बदलेगा
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.
देश के दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों के परिणाम आज सामने आएंगे. पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के साथ ही सबकी निगाहें हिमाचल प्रदेश पर भी टिकी हैं. इस पर्वतीय राज्य में हर पांच साल में राज बदलने का रिवाज है. उत्सुकता इस बात की है कि यह परंपरा इस बार भी दोहराई जाएगी या टूट जाएगी?
राज्य में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपीजहां विकास के अपने एजेंडे की बदौलत चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है तो वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भरोसा है कि वोटर अपनी चार दशक पुरानी आदत के मुताबिक मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे और कांग्रेस को फिर मौका देंगे.
पड़ोसी राज्य पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी दांव आजमा रही है. उसे लोगों से किए गए वादों को लेकर सफलता मिलने की आशा है.
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.