आज से पवित्र सावन माह की शुरूवात, प्रदेश भर के शिवालयों में जुटी भक्तों की भीड़
हर-हर बम-बम और ओम नमः शिवाय के मंत्रों से शिवालय गूंजेगा. भक्त इस दौरान प्रवित्र गंगाजल, दूध-दही, बेलपत्र आदि से भगवान शिव की अर्चना करेंगे. इसके अलावा भोले बाबा को घी, शहद, जनेऊ, रोली, बेलपत्र, भांग, धतूरा और नैवेद्य से पूजा जाता है.
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. इस दौरान हर-हर बम-बम और ओम नमः शिवाय के मंत्रों से शिवालय गूंजेगा.
भक्त इस दौरान प्रवित्र गंगाजल, दूध-दही, बेलपत्र आदि से भगवान शिव की अर्चना करेंगे.
इसके अलावा भोले बाबा को घी, शहद, जनेऊ, रोली, बेलपत्र, भांग, धतूरा और नैवेद्य से पूजा जाता है.
आज से ही कांवड़ यात्रा की हुई शुरुआत, सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पडे़गा, 31 अगस्त तक चलेगा श्रावण मास.
सावन मास का कांवड़ मेला भी आज से शुरू हो गया. इस दौरान भक्त पवित्र गंगा नदी से जल लाकर अपने अपने इलाके के शिवालयों में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान इन इलाकों में मेला भी लगता है. मेले को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं.