कैसे पहुंचता है शरीर में ब्लैक फंगस जानिए कैसे होता है ब्लैक फंगस का इलाज Treatment Black Fungus Mucormycosis

कोविड टास्क फोर्स की सलाह के मुताबिक सर्जरी से पहले शरीर में पानी की उचित मात्रा मेंटेन करने के लिए चार-छह हफ्ते IV सेलाइन वाटर चढ़ाना होगा। इससे पहले एंटी फंगल थेरेपी देनी होगी। इसमें अम्फोटेरिसिन बी नाम का एंटी फंगल इंजेक्शन भी शामिल है।

ब्लैक फंगस का इलाज संभव है

उपचार के क्रम में सबसे पहले ब्लड शूगर लेवल को कंट्रोल करना होता है. शुरुआती स्टेज में मरीज को 8 सप्ताह तक हर रोज एंटीफंगल मेडिसिन के इंजेक्शन दिये जाते हैं. डॉक्टर एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी की पद्धति से इस फंगस के असर वाले हिस्से को काट कर निकाल देते हैं.

(पूरी जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखिये)

देर होने पर मेडिसिन ज्यादा असर नहीं कर पाती हैं. इन्फेक्शन बढ़ने से रोकने और मरीज की जान बचाने के लिए प्रभावित आंख निकालनी पड़ सकती है, नाक या जबड़े की हड्डी काटनी भी पड़ सकती है. एंटीफंगल दवाओं से इलाज, इन्फेक्टेड हिस्सों को निकालने के लिए सर्जरी भी करनी पड़ सकती है ब्लैक फंगस का इलाज एंटीफंगल दवाओं से होता है। सर्जरी करानी पड़ सकती है।

डॉक्टर के मुताबिक इसमें डायबिटीज कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। मरीज की स्टेरॉयड वाली दवाएं कम करनी होगी और इम्यून मॉड्यूलेटिंग ड्रग्स बंद करने होंगे। कोविड टास्क फोर्स की सलाह के मुताबिक सर्जरी से पहले शरीर में पानी की उचित मात्रा मेंटेन करने के लिए चार-छह हफ्ते IV सेलाइन वाटर चढ़ाना होगा। इससे पहले एंटी फंगल थेरेपी देनी होगी। इसमें अम्फोटेरिसिन बी नाम का एंटी फंगल इंजेक्शन भी शामिल है।

(पूरी जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखिये)

इलाज करने में इन डॉक्टरों की जरूरत पड़ती है

• माइक्रोबायोलॉजिस्ट

• इंटरनल मेडिसिन स्पेशलिस्ट

• इंटेंसिविस्ट

• न्यूरोलॉजिस्ट

• ENT स्पेशलिस्ट

• आंखों का स्पेशलिस्ट

• डेंटिस्ट

• प्लास्टिक सर्जन

• बायोकेमिस्ट

कैसे पहुंचता है शरीर में फंगस

(पूरी जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखिये)

म्यूकर माइसिटिस फंगस नाक या मुंह से या स्किन पर किसी घाव के माध्यम से शरीर में पहुंच जाता है. नाक की अंदरूनी दीवार म्यूकोसा और साइनेस के टिशू में चिपक जाता है. फिर फंगस एक्टिव हो जाता है और उसके टेंटीकल्स निकल आते हैं. फिर तेजी से मल्टीपल होकर दूसरे टिशू्ज को संक्रमित करता है. आमतौर पर यह इन्फेक्शन नाक से शुरू होता है और धीरे-धीरे आंखों तक फैल जाता है. दिमाग, फेफड़े या स्किन पर भी यह इन्फेक्शन हो सकता है.

है ना गजब की बाते अगर आपको यह लेख और ऊपर दिया हुआ वीडियो पसंद आया हो तो ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल जरूर सब्सक्राइब करे लिंक यह रहा

सब्सक्राइब करने के लिए लिंक यह रहा

https://www.youtube.com/c/SarvWorldwideMediaPLtd

Watch Previous Video for complete information

सिर्फ 3 मिनट में जानिए क्या है ब्लैक फंगस कहा पाया जाता है ब्लैक फंगस Kya hai Post Corona Connection https://www.youtube.com/watch?v=XuM25...

खुद जानिए कही आप ब्लैक फंगस के रोगी तो नहीं| क्या है ब्लैक फंगस के लक्षण| शुरुवात में सतर्क हो जाये

https://www.youtube.com/watch?v=pPBv2...