How & Where Register for the CoronaVaccineआपको क्या करना होगा सावधानिया & Process सरकार की तैयारियां
corona-vaccination-in-india, corona-vaccination-latest-news, corona-vaccination-news, corona-vaccination-update, corona-vaccination-update-in-hindi, कोरोनावैक्सीन, #कोरोना-वैक्सीन-टीकाकरण, Corona-vaccine-side-effects, Covaxin, covishield-covaxin, covishield,
देखिये पूरा वीडियो
क्या आप जानते हैं की, जब वैक्सीन लगवाने आप टीकाकरण केंद्र जाएंगे, तो आपको क्या-क्या करना होगा, किन्हें और कैसे लगेगी वैक्सीन.
आइये जानते हैं इसके बारे में, भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन को, मंजूरी मिलते ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए, कोविड 19 टीकाकरण से जुड़ी, गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक, पहले चरण के अभियान में सरकार, करीब 3 करोड़ लोगों को, टीका लगाने की तैयारी कर रही है।
देखिये पूरा वीडियो
टीकाकरण के लिए पोलिंग बूथों, कॉलेजों और, कम्युनिटी हॉल्स का इस्तेमाल, किया जा सकता है। इसके अलावा, नगर निगम भवनों, पंचायत बिल्डिंग, कैंट हॉस्पिटल, रेलवे अस्पतालों, पैरामिलिट्री फोर्सेज के कैंपों को भी, टीकाकरण साइट की तरह यूज कर सकते हैं। हेल्थकेयर वर्कर्स, इनमें हेल्थ सेक्टर से जुड़े, 1 करोड़ लोगों को भारत में, कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिलेगी.
देखिये पूरा वीडियो
इनमें आई सी डी एस वर्कर्स, नर्स, सुपरवाइजर, मेडिकल अफसर, पैरामेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और, मेडिकल छात्र शामिल हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स, इनमें 2 करोड़ लोग शामिल होंगे. इनमें तीनों सेनाओं के जवान, असम राइफल्स, बी एस एफ, सी आई एस एफ, सी आर पी एफ, आई टी बी पी, एन एस जी, एस एस बी, होम गार्ड, जेल कर्मी और, डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को लगेगा टीका. नगर पालिका के कर्मचारियों, राज्य पुलिसकर्मियों को यह वैक्सीन मिलेगी. कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क सिस्टम तैयार किया गया है।
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, वैक्सीन के स्टॉक और, डिस्ट्रीब्यूशन की रियल टाइम अपडेट्स तो मिलेंगी ही। वैक्सीन के लिए, किन्होंने रजिस्टर किया है और, उन्हें कब वैक्सीन दी जानी है या, टीका लगा या नहीं, ये सब Co WIN में अपडेट होता रहेगा। वैक्सीन पाने के लिए, आपको पहले से, रजिस्टर करना होगा। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन, नहीं हो जाएगा।
देखिये पूरा वीडियो
सरकार ने 12 तरह के, पहचान पत्रों को मान्यता दी है, जिनके जरिए आप, Co WIN वेबसाइट पर रजिस्टर कर पाएंगे। इसके लिए वोटर आई डी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्युमेंट जैसे दस्तावेज मान्य होंगे। कोरोना वैक्सीन, उन्हीं को लगेगी, जिन्होंने Co Win पोर्टल पर, अपने आपको रजिस्टर कराया होगा.
पहली डोज लगने के बाद, वैक्सीनेशन ऑफिसर Co Win सिस्टम पर, उक्त व्यक्ति के नाम के आगे टिक करेगा. एक एस एम एस भी उक्त व्यक्ति को जाएगा. टीकाकरण केंद्र में, लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित होगा. इस दौरान करीब, 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. टीकाकरण के बाद, हर व्यक्ति को 30 मिनट तक, निगरानी में रखा जाएगा, जिससे कि उसमें किसी भी, साइड इफेक्ट को देखा जाएगा.
नित नयी जानकारियों के लिए हमारे ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे
लिंक यह रहा