व्रत उपवास कैसे तोड़ना चाहिए, इन बातो का पालन करना जरूरी वरना होता है नुक्सान
उपवास के बाद का समय, पुरानी आदतों को छोड़ने तथा नवीन स्वास्थ्यवर्द्धक गुणों को ग्रहण करने के लिए अच्छा एवं उपयुक्त समय होता है। उस समय यदि मनुष्य चाहे तो अपने को प्रकृति के सहारे चलाकर वास्तविक स्वास्थ्य का एक आदर्श स्वयं के लिए उपस्थिति कर सकता है।
उपवास रखना आसान है किंतु तोड़ना कठिन। लम्बे उपवासों के तोड़ने में तो बहुत ही सावधानी एवं आत्म संयम की आवश्यकता होती है।
व्रतवीडियो में पूरी जानकारी बताई गयी है कृपया वीडियो जरूर देखे
उपवास के बाद आहार में क्रमिक परिवर्तन करना चाहिए। जल से रस, रस से फल, फल से सब्जी व सब्जी के बाद हल्का अनाज लेते हुए ही सामान्य भोजन क्रम अपनाना चाहिये।
उपवास के बाद स्वाद ग्रंथियां सक्रिय हो जाती है इसलिए इस समय विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है।
व्रतवीडियो में पूरी जानकारी बताई गयी है कृपया वीडियो जरूर देखे
उपवास के बाद का समय, पुरानी आदतों को छोड़ने तथा नवीन स्वास्थ्यवर्द्धक गुणों को ग्रहण करने के लिए अच्छा एवं उपयुक्त समय होता है। उस समय यदि मनुष्य चाहे तो अपने को प्रकृति के सहारे चलाकर वास्तविक स्वास्थ्य का एक आदर्श स्वयं के लिए उपस्थिति कर सकता है।
व्रतवीडियो में पूरी जानकारी बताई गयी है कृपया वीडियो जरूर देखे
शक्ति अर्जन के लिए राक्षस भी तप करते हैं और देवता भी किंतु राक्षसी तप स्वार्थ के लिए होता और स्थिर रहने की बड़ी जरूरत और साधक ईश्वर प्राप्ति के उद्देश्य से तप करता है।
#howtobreakanintermittentfast #howtobreaka9dayfast #howtobreakafast #breakingafastthewrongway #उपवासखोलतेहुएरखेइनबातोंकाध्यान #व्रततोड़तेहुएकिनबातोंकारखेंध्यान #व्रतखोलतेसमयक्याखाएं #Navratri #NavratriVrat #FastinginNavratri #नवरात्रि #NavratriFast #howtoBreakNavratriFast #navratriupvastodnekeniyam #Navratrivratkaisetode #NavratriVrattodnekasahitareeka #Navratrivratkisavdhaniya #Navratrivratkefayde #व्रततोड़नेकासहीतरीका #उपवासखोलनेकेलिएकिनबातोकारखेध्यान #नवरात्रीव्रतसेक्याफायदामिलताहै #कैसेतोड़ेनवरात्री