IND PAK ODI: राहुल और विराट के दमदार शतक: भारत ने पहली पारी में बनाये दो विकेट 356 रन

विराट कोहली ने आज अपने 13 हज़ार रन भी पूरे किये।  और ऐसा करने में उन्होंने सिर्फ 267 पारी खेली और ये सबसे तेज़ १३ हज़ार रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। इसी के साथ एक दिवसीय क्रिकेट में अपना 47 वा शतक भी लगाया। 

IND PAK ODI: राहुल और विराट के दमदार शतक: भारत ने पहली पारी में बनाये दो विकेट 356 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच में भारत ने अपनी पारी में दो विकेट खोकर राहुल और विराट के शानदार शतकों की बदौलत 356 रनो का विशाल स्कोर बनाया। आज के कहले में 6 महीने बाद वापसी कर रहे राहुल ने शानदार 111 रन बनाये। किंग कोहली ने मात्र 94 गेंदों पर बेहतरीन 122 रन बनाये। 

विराट कोहली ने आज अपने 13 हज़ार रन भी पूरे किये।  और ऐसा करने में उन्होंने सिर्फ 267 पारी खेली और ये सबसे तेज़ १३ हज़ार रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। इसी के साथ एक दिवसीय क्रिकेट में अपना 47 वा शतक भी लगाया। 

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित रहा है। रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था। ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया जाएगा। शाम 4.40 बजे मैच की शुरुआत हुई। भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया। यह मुकाबला 50-50 ओवर का ही खेला जाएगा।

कल के खेल के बाद आज अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद तय किया कि दोपहर 4.40 बजे खेल फिर शुरू किया जाएगा। भारतीय टीम अपनी पारी 24.1 ओवर से आगे बढ़ाएगी। ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं हुई है और दोनों टीमें पूरे 50 ओवर खेलेंगी। भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 है। विराट कोहली 16 गेंद में आठ रन और लोकेश राहुल 28 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे।

 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 167 रन थे। विराट कोहली और लोकेश राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी । लोकेश राहुल ने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने  पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया । 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 211 रन था ।

विराट कोहली ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर किया । उन्होंने अपनी अर्धशतकिय पारी में चार चौके लगाए । वनडे में यह उनका 66वां अर्धशतक है। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 307/2 था. 

लोकेश राहुल ने 100 गेंद में अपना शतक पूरा किया । उन्होंने वापसी करते हुए दमदार पारी खेली । राहुल ने अपनी शतकीय पारी में  10 चौके और दो छक्के लगाए । वनडे में यह उनका छठा शतक है।  47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 319/2 ।