IND vs NZ 2nd ODI- टीम इंडिया के गेंदबाज़ो के कहर के बाद न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने बनाये 108 रन

भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यानी टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रन ही बनाने होंगे।

IND vs NZ 2nd ODI- टीम इंडिया के गेंदबाज़ो के कहर के बाद न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने बनाये 108 रन

भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यानी टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रन ही बनाने होंगे। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

न्यूजीलैंड टीम दूसरे वनडे मैच में मुश्किल में फंसती हुई नजर आयी है। भारतीय गेंदबाज पूरी न्यूजीलैंड की पारी में हावी नजर आए हैं. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की है. 

ख़राब शुरुवात के बाद, 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। शार्दुल ठाकुर ने कीवी कप्तान टॉम लाथम को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। लाथम ने 17 गेंद में एक रन बनाया। कप्तान लाथम के आउट होने के साथ न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में फंस गई है। अब तक टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया है। सात रन बनाने वाले कॉन्वे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाज कमाल कर रहे हैं। अब तक पांचों विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए हैं। शमी ने तीन विकेट और सिराज, शार्दुल  ने एक-एक और हार्दिक और सूंदर ने दो विकेट लिया है। 

ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने कीवी टीम की पारी को संभाला। दोनों बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और अपनी टीम को 100 के स्कोर तक ले जाने की सफल रहे। 

बता दे कि दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी थी। शुभमन गिल की 208 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे।  इस टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।  न्यूजीलैंड की ओर से माईकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए थे।   

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर