IND vs NZ- शुभमन और रोहित के बल्ले ने फिर उगली आग, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, टीम इंडिया का 385 रनो का विशाल स्कोर

इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय ओपनर्स न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक ठोके. रोहित शर्मा 85 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की पार्टनरशिप की.  भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी में 385 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 386 रन बनाने होंगे।

IND vs NZ- शुभमन और रोहित के बल्ले ने फिर उगली आग, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, टीम इंडिया का 385 रनो का विशाल स्कोर

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी में 385 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 386 रन बनाने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मुकाबले में 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. दोनों ने शतक जड़े.  
बता दे इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय ओपनर्स न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक ठोके. रोहित शर्मा 85 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की पार्टनरशिप की.  
टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन ने रनों का पहाड़ बना दिया है, पहले दोहरा शतक, अब एक और सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने रनों की बरसात कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं. साफ है कि वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में शुभमन गिल अभी तक सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं.
भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा, जिन्हें पारी के 27वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रैसवेल ने बोल्ड किया. रोहित ने 85 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 101 रन बनाए. ओपनर शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट, भारत को दूसरा झटका 230 के टीम स्कोर पर लगा.
विराट को जैकब डफी ने फिन एलन के हाथों कैच कराया. उन्होंने 27 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 284 के टीम स्कोर पर पारी के 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा.  भारतीय टीम के 5 विकेट 293 के स्कोर तक गिर गए. सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट. उन्होंने 9 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के जड़े.
इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का चौथा शतक रहा. शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल के बल्ले से 143 के स्ट्राइक रेट से रन निकले.
बता दे पाकिस्तान के खिलाफ साल 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का लगाया अपर कट शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाए. गिल ने उसी अंदाज में फर्ग्युसन की पांचवीं बॉल पर छक्का मारा. एक पल को फैंस को ऐसा लगा जैसे सचिन तेंदुलकर ही पिच पर खेल रहे हों. इस शॉट को देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान नजर आए. 
3 मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
•    360, बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज़, 2016
•    360, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
•    349, इमरुल केयस बनाम जिम्बाब्वे 2018
शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड
•    21 मैच, 21 पारियां, 1254 रन
•    73.76 औसत, 4 शतक, 5 अर्धशतक
•    142 चौके, 27 छक्के