INDvsAUS- पिछले 10 साल में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती, 42 में से सिर्फ 2 मैच हारी, बुलंद हौसले के साथ टीम इंडिया

भारत ने 2013 से अब तक घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत ली हैं। दुनिया की कोई भी टीम अपने घर में लगातार से 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। भारत ने इन 15 में से 9 सीरीज में तो विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया। भारत ने 2013 से अब तक घर में 42 टेस्ट खेले हैं। इनमें उसे 34 में जीत और सिर्फ 2 में हार मिली। यानी इन 10 सालों में भारत का जीत प्रतिशत 80.95% रहा। दुनिया की कोई भी टीम किसी भी 10 साल के पीरियड में अपने घर में इससे अच्छा जीत प्रतिशत हासिल नहीं कर पाई है।

INDvsAUS- पिछले 10 साल में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती, 42 में से सिर्फ 2 मैच हारी, बुलंद हौसले के साथ टीम इंडिया

अब दुनिया की सभी टीमें भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का मंत्र खोज रही हैं। भारतीय टीम पिछले 10 साल में घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। यही नहीं भारत ने अपनी धरती पर 15वें टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। बता दे ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आ चुकी है। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया इस समय दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम है और उम्मीद की जा रही है कि वह भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी। 

भारत ने 2013 से अब तक घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत ली हैं। दुनिया की कोई भी टीम अपने घर में लगातार से 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। भारत ने इन 15 में से 9 सीरीज में तो विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया।

15 में से भी 8 सीरीज सेना (SENA) देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराईं। इस दौरान हमने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को भी हराया। भारत को आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज हराई थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत 2-1 से हारा था।

भारत ने 2013 से अब तक घर में 42 टेस्ट खेले हैं। इनमें उसे 34 में जीत और सिर्फ 2 में हार मिली। यानी इन 10 सालों में भारत का जीत प्रतिशत 80.95% रहा। दुनिया की कोई भी टीम किसी भी 10 साल के पीरियड में अपने घर में इससे अच्छा जीत प्रतिशत हासिल नहीं कर पाई है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 1998 से 2007 तक 10 साल के पीरियड में अपने घर में 79.66% टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। उन्होंने इस दौरान 59 टेस्ट खेले और 47 में जीत दर्ज की।

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं। इन पिचों पर पिछले 10 सालों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी स्पिन के बड़े महारथी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। पिछले 10 सालों में रविचंद्रन अश्विन ने भारत की धरती पर 42 मैचों में 258 विकेट झटके हैं. वहीं, जडेजा ने 35 मैचों में 169 विकेट चटकाए हैं।

जानकारी के लिए बता दे पिछले 10 सालों में भारत ने जो 15 सीरीज जीतीं, इनमें भी दबदबा दिखाते हुए 9 सीरीज पर क्लीन स्वीप किया। एक टेस्ट मैच वाली सीरीज हटा दें तो 13 में से 7 में क्लीन स्वीप किया। एक-एक टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया। भारत ने जिन देशों पर क्लीन स्वीप किया उनमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं। SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को इस दौरान भारत ने भारत में 8 बार सीरीज में हराया।