Ind-Aus Test Series- राहुल द्रविड़ ने बदलवाई नागपुर टेस्ट की पिच, पहले दिन से ही स्पिन पिच चाहते है कोच

टेस्ट मैच के लिए VCA जो पिच तैयार करा रहा थी वह स्पिन फ्रेंडली नजर नहीं आ रही थी। घरेलू परिस्थितियों में भारतीय टीम को ऐसी पिच ज्यादा रास आती है जो पहले दिन से स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार हो। द्रविड़ ने जब पिच का मुआयना किया तो उन्होंने पाया कि यह भारतीय टीम के लिए मुफीद नहीं होगी। इसके बाद उन्होंने पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए।

Ind-Aus Test Series- राहुल द्रविड़ ने बदलवाई नागपुर टेस्ट की पिच, पहले दिन से ही स्पिन पिच चाहते है कोच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के जामथा में खेला जाना है। खबर आ रही है कि इस मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने जो पिच तैयार करवाई थी वह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई। VCA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ ने इसकी जगह पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

भारतीय कोच के इस आदेश के बाद VCA को आनन-फानन में कई बदलाव करने पड़े हैं। साइट स्क्रीन की पोजीशनिंग में बदलाव करना पड़ा है। इसके अलावा मैच के LIVE टेलीकास्ट के लिए लगाए जा रहे कैमरे की जगह को भी बदला गया है। 

टेस्ट मैच के लिए VCA जो पिच तैयार करा रहा थी वह स्पिन फ्रेंडली नजर नहीं आ रही थी। घरेलू परिस्थितियों में भारतीय टीम को ऐसी पिच ज्यादा रास आती है जो पहले दिन से स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार हो। द्रविड़ ने जब पिच का मुआयना किया तो उन्होंने पाया कि यह भारतीय टीम के लिए मुफीद नहीं होगी। इसके बाद उन्होंने पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। साइट स्क्रीन और ब्रॉडकास्टिंग कैमरे की पोजीशनिंग पिच के हिसाब से तैयार की जाती है। पिच में बदलाव की स्थिति में इनमें भी बदलाव किए गए हैं।

भारत में परंपरागत टेस्ट पिचें पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर होती हैं। तीसरे दिन से पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। चौथे और पांचवें दिन स्पिनर काफी ज्यादा हावी हो जाते हैं। ऐसी पिच बनने पर टॉस काफी अहम हो जाता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम अगर 130-140 ओवर खेल लेती है तो फिर वह 500 रन या इससे ऊपर का स्कोर बना लेती है। फिर उसका मैच हारना काफी मुश्किल हो जाता है।

पिच अगर इसी मिजाज की हुई और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन ली तो फिर भारत के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर पिच से पहले दिन से स्पिनर्स को मदद मिले तो इस स्थिति से बचा जा सकता है।

साल 2020 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था। चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच की पिच वैसी ही थी जैसी भारत में आम तौर पर होती है। यानी पहले दो दिन बैटिंग के लिए मददगार और फिर उसके बाद स्पिनर्स का बोलबाला।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन ली और पहली पारी में 578 रन बना लिए। जो रूट ने 218 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 337 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 178 रन बनाए और भारत की दूसरी पारी को 192 रन पर समेट कर मुकाबला 227 रन से जीत लिया।

इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबक सीख लिया और अगले तीन टेस्ट मैचों में ऐसी पिचें बनवाई गईं जहां पहले दिन से स्पिनर्स को मदद मिले। इसका फायदा भी मिला। भारत ने अगले तीनों टेस्ट जीतते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया।