Ind Vs SA T20 World Cup- आज बन सकता है ये रिकॉर्ड विराट कोहली मात्र 28 रन दूर

विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 में अब तक खेले 2 मैचों में कुल 144 रन बना लिए है. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 44 गेंद में 62 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. इसी बीच विराट कोहली एक नया कीर्तिमान स्थापित करने से महज़ 28 रन दूर है. एशिया कप के बाद से कोहली का एक नया ही अवतार देखने को मिला है. कोहली की विराट पारियों का ज़िक्र हर जगह होता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को विराट कोहली ने जो पारी खेली उसने क्रिकेट जगत बता दिया कि उन्हें किंग यूंही नहीं कहा जाता

Ind Vs SA T20 World Cup- आज बन सकता है ये रिकॉर्ड विराट कोहली मात्र 28 रन दूर

टीम इंडिया के लय में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाहें एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होंगी। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं और ऐसे में उनके पास इतिहास रचने का पूरा मौका है।

एशिया कप के बाद से कोहली का एक नया ही अवतार देखने को मिला है. कोहली की विराट पारियों का ज़िक्र हर जगह होता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को विराट कोहली ने जो पारी खेली उसने क्रिकेट जगत बता दिया कि उन्हें किंग यूंही नहीं कहा जाता. अकेले अपने दम पर भारत को हारे हुए मैच में ना सिर्फ वापसी करवाई बल्कि टीम इंडिया को एक शानदार जीत भी दिलवाई. भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.

विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 में अब तक खेले 2 मैचों में कुल 144 रन बना लिए है. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 44 गेंद में 62 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. इसी बीच विराट कोहली एक नया कीर्तिमान स्थापित करने से महज़ 28 रन दूर है. दरअसल विराट कोहली से ज़्यादा अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने ही सबसे अधिक बनाए है. विराट ने अब तक क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में 23 मैचों में 989 रन बनाए हैं तो वहीं महेला जयवर्धने के नाम 31 मैचों में 1016 रन दर्ज है.

अब विराट कोहली महेला जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज़ 28 रन दूर हैं. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट अगर 28 रन बना देते हैं तो वे टी 20 विश्व कप में अब तक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जायेंगे. अगर वे 11 रन भी बना लेते हैं तो इस मेगा इवेंट के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे आगे अभी इस समय श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं।  

विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट

1. महेला जयवर्धने - 1016 रन ( 31 मैच)

2. विराट कोहली - 989 रन (23 मैच)

3. क्रिस गेल - 965 रन ( 33 मैच)

4. रोहित शर्मा -904 रन (35 मैच)

5. तिलकरत्ने दिलशान -897 रन ( 35 मैच) 

महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली अब तक 23 मैचों की 21 पारियों में 989 रन बना चुके हैं। विराट कोहली पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक (12) जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने पिछले मैच में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, जो 965 रन बनाकर अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।