IndVsNZ 2nd T20- धड़कने बढ़ा देने वाले मैच में टीम इंडिया ने टर्निंग पिच पर न्यूजीलैंड को 6 विकेट से धोया सीरीज में की बराबरी
टीम इंडिया ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरे T-20 मैच में तेज़ी से स्पिन लेती पिच पर शानदार जीत दर्ज़ की. आखिरी ओवर तक खींचे इस लो स्कोरिंग मैच को कप्तान हार्दिक और सूर्यकुमार ने संभल के बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जिताया। आज के मैच से पहले भारतीय टीम पहला टी-20, 21 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे थी और आज का मैच जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
टीम इंडिया ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरे T-20 मैच में तेज़ी से स्पिन लेती पिच पर शानदार जीत दर्ज़ की. आखिरी ओवर तक खींचे इस लो स्कोरिंग मैच को कप्तान हार्दिक और सूर्यकुमार ने संभल के बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जिताया। आज के मैच से पहले भारतीय टीम पहला टी-20, 21 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे थी और आज का मैच जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
बता दे आज का मैच लो स्कोरिंग होते हुए भी न्यूजीलैंड के स्पिनरो ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. न्यूजीलैंड के स्पिनरो ने अपने ओवरों के खतम होते तक मैच फंसा कर रखा. टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. हार्दिक और सूर्यकुमार ने धैर्य भरी बल्लेबाज़ी का शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित किया।
अपनी पारी में टीम इंडिया को चौथे ओवर में 17 के स्कोर पर पहला झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल ने शुभमन गिल को फिन एलेन के हाथों कैच कराया. वह नौ गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए. ईशान किशन 32 गेंदों पर 19 रन बना कर रन आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 46 रन दो विकेट खो कर. 50 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी कैच आउट हुए.
भारत का चौथा विकेट पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिगटन सुंदर के रूप में गिरा और वो भी रन आउट हुए. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार ने संभल कर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की जीत की रहा सुनिश्चित की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को बॉलिंग करने का न्योता दिया. लेकिन न्यूजीलैंड का यह दांव उलटा पड़ गया और 73 रन के स्कोर पर ही उसके 5 विकेट गिर गए. टीम से अंदर बाहर हो रहे युजवेंद्र चहल ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया.
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा. कीवी टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए. यह भारत के खिलाफ टी20 में न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर है. भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए. स्पिनर्स ने कुल चार विकेट लिए. भारत के लिए विकेट का खाता भी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खोला.
टीम इंडिया का मैच की शुरुआत से ही दबदबा नजर आया. पहले एलन को युजवेंद्र ने चलता किया. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेवॉन कॉनवे को 11 रन के स्कोर पर ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया. दीपक हुडा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने ग्लेन फिलिप्स की गिल्लियां बिखेर कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया.
पहले टी20 मैच में धुआंधार बैटिंग करने वाले मिशेल को कुलदीप ने पवेलियन भेज दिया.
मिशेल 13 गेंदों में 8 रन ही बना सके. वहीं मार्क चैपमैन के रूप में न्यूजीलैंड को पांचवा झटका लगा. उनको कुलदीप यादव ने रन आउट किया. वहीं पिछले मैच की हार के विलेन ठहराए गए अर्शदीप सिंह ने इस मैच में दो विकेट झटके. उन्होंने मिशेल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को पवेलियन भेज दिया. कप्तान मिचेल सैंटनर 19 रन और जैकब डफी छह रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं, चहल, कुलदीप, हुड्डा, सुंदर और हार्दिक को एक-एक विकेट मिला।