एशिया कप में 2014 के बाद पाकिस्तान से हारा भारत, अब कैसे पहुंचेगा फ़ाइनल जानिए ये समीकरण
भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।
भारतीय क्रिकेट टीम यानि टीम इंडिया को एशिया कप में पहली हार मिली. टूर्नामेंट के सुपर-4 के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी. इससे पहले ग्रुप राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 60 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी के लिए आए और उनके इस ओवर में आसिफ अली का कैछ छूटा। तब आसिफ खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद आसिफ ने आठ गेंदों में 16 रन बना डाले। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले। एशिया कप में भारत आठ साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराया था। पाकिस्तान की टीम सात सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी। नवाज को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम को अब अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी मैच हारने पर टीम इंडिया पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। भारत अब छह सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत आक्रामक रही थी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए अच्छी दिख रही थी, लेकिन भारत के छह बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए। छठे ओवर में रोहित बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 16 गेंदों में 28 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर खुशदिल शाह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अच्छे टच में दिख रहे केएल राहुल भी खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे। राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर नवाज को कैच थमा बैठे।
रवि बिश्नोई बल्लेबाजी के लिए और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए। दोनों बार फखर जमान की खराब फील्डिंग देखने को मिली। आखिरी गेंद पर फखर ने बिश्नोई का आसान कैच छोड़ दिया। इस तरह भारत ने आखिरी ओवर में 10 रन बटोरे। टीम इंडिया ने आखिरी पांच ओवर में 46 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह, हसनैन, हारिस रऊफ और नवाज को एक-एक विकेट मिला।
हर टीम को सुपर-4 में 3-3 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में हार के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण इस तरह है:-
टीम इंडिया को दूसरे मैच में 6 सितंबर को श्रीलंका से और अंतिम मैच में 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है. टीम यदि दोनों मैच जीत लेती है, तो फाइनल की रेस में बनी रहेगी. श्रीलंका ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया. ऐसे में वह भारत से हार जाता और पाकिस्तान से जीत जाता है, तो उसके भी 4-4 अंक हो जाएंगे. इस बीच अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्ताान को हरा देती है, तो तीनों टीम के 4-4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में टॉप-2 का फैसला रनरेट से होगा.
टीम इंडिया चाहेगी कि पाकिस्ता बचे अपने दोनों मुकाबले जीत जाए. इस स्थिति में टीम इंडिया का रास्ता एकदम साफ रहेगा कि वह अपने दोनों मैच जीतकर खिताबी दौर में जगह बना ले. ऐसे में उसके 4 अंक जबकि श्रीलंका के 2 और अफगानिस्तान के जीरो अंक रहेंगे. भारतीय टीम का रिकॉर्ड एशिया कप में बेहतरीन रहा है. उसने सबसे अधिक 7 बार टाइटल जीता है. वहीं श्रीलंका ने 5 जबकि पाक को 2 बार जीत मिली है. यह टूर्नामेंट का 15वां सीजन है.
पाकिस्तान की टीम अगर अपने बचे दोनों मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा देती है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर भारतीय टीम श्रीलंका से जीत जाती है और अफगानिस्तान से हार जाती है तो तीनों ही टीम के 2-2 अंक रहेंगे. ऐसे में यहां एक बार फिर रनरेट ही अहम रहेगा. लेकिन यह स्थिति कप्तान रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे.