मंहगाई की मार- पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, 17 दिन में फिर बढ़े दाम
ग्रीन गैस कंपनी ने 17 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। नई कीमतें सोमवार से लागू भी कर दी गई हैं। जिसके बाद अब सीएनजी लखनऊ में पेट्रोल से मंहगी हो गई है। शहर में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए 53 पैसा प्रति लीटर है जबकि सीएनजी दो रुपए प्रति किलो बढ़ने केबाद अब 97 रुपए प्रति किलो हो गई है।
ग्रीन गैस कंपनी ने 17 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। नई कीमतें सोमवार से लागू भी कर दी गई हैं। जिसके बाद अब सीएनजी लखनऊ में पेट्रोल से मंहगी हो गई है। शहर में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए 53 पैसा प्रति लीटर है जबकि सीएनजी दो रुपए प्रति किलो बढ़ने केबाद अब 97 रुपए प्रति किलो हो गई है।
पिछली बार ग्रीन गैस कंपनी ने 30 सितंबर को सीएनजी और पीएनजी केदामों में बढ़ोत्तरी की थी। अभी एक महीना भी नहीं हुआ और फिर बढ़ोत्तरी कर दी है। अभी तक कंपनी हर महीने के अंत में ही कीमतों में बदलाव करती थी जो महीने की पहली तारीख से लागू होती थीं मगर इस बार 17 दिन में कीमतों बढ़ोत्तरी कर बदलाव कर दिया।
एक अक्टूबर को दाम 6.10 डालर प्रति एमएमबीटीयू (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) से बढ़कर 8.57 डालर प्रति एमएमबीटीयू हो गए थे। इनमें 41 प्रतिशत वृद्धि होने से सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) ने भी सीएनजी व पीएनजी के दामों में वृद्धि की थी। इससे पहले दो अगस्त को सीएनजी 92 से बढ़कर 98 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी। पीएनजी 52 से बढ़कर 56 रुपए एससीएम हो गई थी। इसके बाद 17 अगस्त को सीएनजी 7 तथा पीएनजी दो रुपए सस्ती हुई थी।
ट्रांसपोर्टर श्याम शुक्ला का कहना है कि सीएनजी महंगी होने से वाहन मालिकों पर असर पड़ा है। शहर में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या करीब 70 हजार है। सीएनजी के मुकाबले पेट्रोल 96.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.47 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि, अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर रेट में एक पैसे का अंतर भाड़े की वजह से है।
ग्रीन गैस कंपनी के एजीएम मार्केटिंग प्रवीन सिंह ने बताया कि गैस की खरीद मूल्य में बढ़ोत्तरी के कारण सीएनजी और पीएनजी की कीमतों सोमवार से बढ़ोत्तरी कर दी गई है। लखनऊ आगरा व उन्नाव में सीएनजी अभी तब 95 रुपए प्रति किलो थी जो अब दो रुपए बढ़ोत्तरी के बाद 97 रुपए प्रति किलो हो गई है।
अयोध्या में अब तक 96 रुपए 45 पैसा प्रति किलो सीएनजी थी जो अब दो रुपए बढ़ने के बाद 98 रुपए 45पैसा प्रति किलो हो गई है। वहीं घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद अब नई कीमत 58.30 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर हो गई है।