इंटरनेट ठप, धारा 144 लागू; हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा निकालने अड़े हिंदू संगठन

नूंह में हिंदू संगठन 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. लेकिन नूंह प्रशासन इसे रोकने के भरसक प्रयास में जुटा हुआ है. प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी है.

इंटरनेट ठप, धारा 144 लागू; हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा निकालने अड़े हिंदू संगठन

हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठन 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. लेकिन नूंह प्रशासन इसे रोकने के भरसक प्रयास में जुटा हुआ है. प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी है. 

लेकिन हिंदू संगठन ने इस यात्रा को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले निकालने का ऐलान किया है. अधूरी बृजमंडल यात्रा पर सियासत भी पूरी है. हरियाणा के नूंह की 31 जुलाई की खौफनाक तस्वीर अभी किसी के जेहन से गई नहीं है. हिंसा के जख्म अभी ठीक तरह से भरे भी नहीं है. 

लेकिन इन सबके बीच विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को बृज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि जब मेवात का सारा हिंदू समाज आगे आ गया है तो हम मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां निमंत्रित नहीं कर रहे हैं. हमने आह्वान किया है कि अपने-अपने स्थान पर प्रखंड लेवल पर एक मंदिर तय करके सामूहिक जलाभिषेक सुबह 11 बजे करें.

बता दें कि इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास पूरे दो महीने तक है. 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है और विश्व हिंदू परिषद ने अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को पूरा करने का फैसला लिया है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि हिंसा के जरिए मेवात के हिंदुओं को बांटने की साजिश रची गई थी. लेकिन इस साजिश का अब खुलासा हो गया है और अब मेवात के हिंदू एकजुट हो गए हैं. VHP ने कहा है कि 28 अगस्त को हरियाणा के मंदिरों में सामूहिक जलाभिषेक किया जाएगा.