July 2023 Shubh Muhurat: जुलाई में है कितने शुभ मुहूर्त? देखिये तिथि और मुहूर्त
जुलाई माह शुरू होने से पहले चतुर्मास शुरू हो जाएगा, जिस वजह से कई प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। आइए जानते हैं जुलाई मास में पड़ने वाले सभी शुभ मुहूर्त की सूची।
सनातन हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले मुहूर्त ज़रूर देखा जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार बात करें, तो शुभ मुहूर्त वह विशेष समय होता है, जिसके दौरान सौर मंडल में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए शुभ होती है।
यही कारण है कि लोगों का मानना है कि इस शुभ मुहूर्त का पालन करने से बिना किसी बाधा और समस्याओं का सामना किए अधिक फलदायी और सफल परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलती है। शुभ मुहूर्त के महत्व पर विशेष रूप से सनातन धर्म में काफी जोर दिया गया है।
ऐसा माना जाता है कि यदि कोई कार्य शुभ समय पर शुरू या समाप्त किया जाता है, तो इससे करने वाले व्यक्ति को काफी लाभ होता है। साथ ही शुभ समय में किया गया काम हमें जिंदगी में आगे बढ़ने और सफल होने में मदद करता है। यही कारण है कि आधुनिक युग में भी ज्यादातर हिंदू लोग किसी शुभ को करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं।
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जुलाई का महीना आरम्भ होने जा रहा है और इसी महीने की 4 तारीख से सावन भी आरम्भ हो जाएगा। इसलिए इस महीने को अध्यात्मिक व ज्योतिष दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जुलाई माह शुरू होने से पहले चतुर्मास शुरू हो जाएगा, जिस वजह से कई प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। आइए जानते हैं जुलाई मास में पड़ने वाले सभी शुभ मुहूर्त की सूची।
सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। जुलाई मास में यह शुभ मुहूर्त 02, 09, 11, 12, 17, 23, 27, 28 और 30 जुलाई के दिन पड़ रहा है।
अमृत सिद्धि योग
मान्यता है कि अमृत सिद्धि योग में देवी-देवताओं की उपासना करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है। जुलाई में 11 और 23 तारिख को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।
यह भी पढ़े -
Sawan 2023 Date: इस बार दो महीने का होगा सावन, वर्षों बाद बना है बेहद दुर्लभ संयोग, देखें व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट
https://newsasr.com/Sawan-2023-Date-Sawan-will-be-of-two-months-very-rare-coincidence-has-made-after-years-see-full-list-of-fasts-festivals
नामकरण मुहूर्त
नामकरण के लिए जुलाई में 05, 07, 09, 10, 13 और 14 तारीख शुभ है।
विद्यारम्भ मुहूर्त
विद्या को आरंभ करने के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। विद्यारंभ के लिए 05 जुलाई का दिन शुभ माना जा रहा है।
वाहन और प्रॉपर्टी के खरीदारी के मुहूर्त
ज्योतिष विदों के अनुसार, वाहन इत्यादि के लिए 05, 07, 09, 10 और 14 जुलाई का दिन बहुत ही उपयुक्त है। साथ ही घर या जमीन की खरीदारी के लिए 02, 03, 07, 08 और 17 जुलाई का दिन बहुत ही शुभ है।
अन्नप्राशन व कर्णवेध संस्कार मुहूर्त
जुलाई मास में बच्चे के अन्नप्राशन संस्कार के लिए 05, 07 और 14 जुलाई का दिन बहुत सिद्ध साबित होगा। इसके साथ कर्णवेध संस्कार के लिए 01, 05 और 15 जुलाई का दिन बहुत ही उपयुक्त है।
विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश मुहूर्त
जुलाई मास में चतुर्मास के कारण विवाह, मुंडन इत्यादि के लिए एक भी दिन उपयुक्त नहीं है।
यह भी पढ़े -
Sawan 2023 Date: इस बार दो महीने का होगा सावन, वर्षों बाद बना है बेहद दुर्लभ संयोग, देखें व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट
https://newsasr.com/Sawan-2023-Date-Sawan-will-be-of-two-months-very-rare-coincidence-has-made-after-years-see-full-list-of-fasts-festivals
डिसक्लेमर:- विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।