कांठ महिला हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोग, हाईवे पर शव रख लगाया जाम, भारी फोर्स तैनात

कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफायतपुर गांव में महिला की हत्या और देवरानी को बेहोश करने के आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा।

कांठ महिला हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोग, हाईवे पर शव रख लगाया जाम, भारी फोर्स तैनात

कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफायतपुर गांव में महिला की हत्या और देवरानी को बेहोश करने के आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने मंगलवार को  गांव गढ़ी सलेमपुर में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया। आनन-फानन पहुंचे अधिकारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो मामला और बिगड़ गया।

कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफायतपुर गांव में महिला की हत्या और देवरानी को बेहोश करने के आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने मंगलवार को  गांव गढ़ी सलेमपुर में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया। आनन-फानन पहुंचे अधिकारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो मामला और बिगड़ गया।

माैके पर एसडीएम प्रिंस वर्मा, सीओ अपेक्षा निंबाड़िया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जयदेव सिंह यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद हैं। ग्रामीणों को समझने और कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि महिला के हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

सोमवार को दरियापुर रफायतपुर गांव में सीमा (38) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उसकी देवरानी को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। दोपहर बाद परिजन खेत से लाैटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। 


गांव के हरपाल सिंह सोमवार की सुबह करीब नाै बजे अपने बड़े बेटे राहुल कुमार, छोटे बेटे गौरव कुमार और सौरभ कुमार के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गए थे। घर में राहुल की पत्नी सीमा (38) और सौरभ की पत्नी सुधा (31) थीं। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सभी लोग खेत से घर पहुंचे तो कोई दिखाई नहीं दिया।

गौरव ने कमरे में जाकर देखा तो सुधा बेहाेशी की हालत में फर्श पर पड़ी थी और मुंह और हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे थे। परिजनों ने सीमा की तलाश की तो वह घर में ही बने भूसे के कमरे में मृत पड़ी थी। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था।

परिजन बेहोश सुधा को बिजनौर के कस्बा स्योहारा ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद फोसेंसिक, डॉग स्क्वाड और एसओजी की टीम को भी मौके पर बुलाया। मृतका के पति राहुल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

हत्याकांड के चाैबीस घंटे गुजर जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई इसलिए स्थानीय लोगों में गुस्सा भर गया। उन्होंने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी।